Saturday, January 17, 2026

Meenakshi Seshadri : मीना काशी Seshadri ने 62 साल की उम्र में शॉर्ट्स और टॉप में समुंदर किनारे शेयर किया वीडियो

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Meenakshi Seshadri , मुंबई। 1980 और 90 के दशक की मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि (Meenakshi Seshadri) अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के लिए हमेशा से जानी जाती रही हैं। अपने दौर की टॉप एक्ट्रेस में शामिल मीनाक्षी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया, जिन्होंने दर्शकों के दिलों में उनकी एक अलग पहचान बनाई। हाल ही में अभिनेत्री 62 साल की हो गई हैं, लेकिन उनकी खूबसूरती और आत्मविश्वास में कोई कमी नहीं आई है।

CG Breaking : गॉल ब्लैडर सर्जरी के दौरान बड़ी लापरवाही, गलत जगह लगाया गया स्टेंट

मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह समुंदर किनारे शॉर्ट्स और टॉप में नजर आ रही हैं। वीडियो में उनका आत्मविश्वास, स्टाइल और एनर्जी देखते ही बनती है। फैन्स ने वीडियो पर जमकर तारीफ की और कमेंट्स में उनके फिटनेस और ग्लैमर की प्रशंसा की।

अभिनेत्री को आखिरी बार साल 2016 में आई फिल्म ‘घायल वंस अगेन’ (Ghayal Once Again) में देखा गया था, जिसमें उनका कैमियो था। इसके बाद मीनाक्षी ने फिल्मों से दूरी बना ली थी, लेकिन अब उनका सोशल मीडिया पर एक्टिव होना और वीडियो शेयर करना फैन्स के लिए खुशी की बात है।

जानकारी के अनुसार, मीनाक्षी शेषाद्रि ने अपने करियर में ‘राजा’, ‘तेजाब’, ‘प्यार किया तो डरना क्या’, ‘सिरफिरे’, और ‘दूल्हा-दुल्हन’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। अपने फिल्मों के दौरान भी वह फैशन और स्टाइल आइकन के तौर पर जानी जाती थीं। अब 62 साल की उम्र में भी उनका स्टाइल और आत्मविश्वास उनके पुराने फैंस को उत्साहित कर रहा है।

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में मीनाक्षी की हंसी, एनर्जी और फिटनेस हर किसी का ध्यान खींच रही है। फैन्स ने कहा कि उम्र सिर्फ एक संख्या है और मीनाक्षी इसका जीता-जागता उदाहरण हैं। इस वीडियो ने दिखा दिया कि बॉलीवुड की यह दिवा अभी भी ग्लैमर और स्टाइल में किसी से कम नहीं हैं। इस वीडियो के बाद मीनाक्षी शेषाद्रि ने फिर से अपने फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं और उनके स्टाइल और व्यक्तित्व को लेकर सोशल मीडिया पर तारीफों का सिलसिला जारी है।

Latest News

CG News : 20 मिनट में दो वारदातें, रायपुर में 13 लाख की उठाईगिरी करने वाला गिरोह गिरफ्तार

CG News : रायपुर में दिनदहाड़े हुई बड़ी उठाईगिरी की वारदातों का पुलिस ने खुलासा करते हुए सभी आरोपियों...

More Articles Like This