Saturday, January 17, 2026

Pita ki Hatya : रायपुर के गोबरा नवापारा में दिल दहला देने वाली वारदात, बेटे ने की पिता की हत्या

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Pita ki Hatya , रायपुर। राजधानी रायपुर के गोबरा नवापारा इलाके से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। यहां एक बेटे ने किसी विवाद के चलते अपने ही पिता की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, वहीं लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है।

Chhattisgarh Assembly : छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू

जानकारी के अनुसार, गोबरा नवापारा क्षेत्र में पिता और बेटे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर बेटे ने अपने पिता पर हमला कर दिया। हमले में पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को जानकारी दी।

सूचना मिलते ही गोबरा नवापारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद को ही हत्या का कारण बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है।

वारदात के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है, ताकि हत्या के पीछे की असली वजह सामने आ सके। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि घटना के समय आरोपी किसी नशे की हालत में तो नहीं था।

इस घटना के बाद गोबरा नवापारा इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की घटना की कल्पना भी नहीं की थी। पड़ोसियों के अनुसार, परिवार में पहले भी आपसी विवाद होते रहते थे, लेकिन मामला इतना गंभीर मोड़ ले लेगा, यह किसी ने नहीं सोचा था।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This