Saturday, January 17, 2026

Pankaj Chaudhary : मोदी-शाह के करीबी पंकज चौधरी को मिल सकती है यूपी BJP की कमान

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Pankaj Chaudhary , लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा में बड़े संगठनात्मक बदलाव को लेकर चल रही अटकलों के बीच शनिवार को तस्वीर लगभग साफ हो गई है। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के बयान ने नए अध्यक्ष के नाम पर मुहर लगने के संकेत दे दिए हैं। स्वतंत्र देव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि “नए प्रदेश अध्यक्ष सात बार के सांसद हैं और अपने समाज में बेहद लोकप्रिय हैं।” इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में यह स्पष्ट माना जा रहा है कि केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री और मोदी-शाह के करीबी पंकज चौधरी ही यूपी भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष होंगे।

There Was A Huge Uproar Among Messi Fans : कोलकाता में लियोनेल मेसी के दौरे में भारी अव्यवस्था, फैंस में हंगामा

शनिवार को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया होनी है। इसे लेकर लखनऊ स्थित भाजपा मुख्यालय में सुबह से ही हलचल तेज हो गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता, सांसद और संगठन पदाधिकारी दफ्तर पहुंचने लगे हैं। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी भाजपा कार्यालय पहुंच चुके हैं, जिससे यह माना जा रहा है कि नेतृत्व परिवर्तन को लेकर अंतिम औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।

पंकज चौधरी पूर्वांचल की राजनीति में एक मजबूत चेहरा माने जाते हैं। वह लगातार सात बार सांसद रह चुके हैं और संगठन व सरकार दोनों में उनका अनुभव काफी लंबा है। केंद्र में वित्त राज्य मंत्री के रूप में उनकी भूमिका को पार्टी नेतृत्व ने सराहा है। माना जा रहा है कि 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भाजपा एक ऐसे चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनाना चाहती है, जो संगठन को मजबूती देने के साथ-साथ सामाजिक संतुलन भी साध सके।

सूत्रों के अनुसार, पंकज चौधरी का नाम लंबे समय से चर्चा में था, लेकिन स्वतंत्र देव सिंह के बयान के बाद इन अटकलों को मजबूती मिल गई है। भाजपा के भीतर भी यह संदेश गया है कि शीर्ष नेतृत्व की पसंद लगभग तय है। हालांकि पार्टी की ओर से औपचारिक घोषणा नामांकन और चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही की जाएगी।

Latest News

Bank Of Maharashtra : बैंक ऑफ महाराष्ट्र अप्रेंटिसशिप भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ग्रेजुएट युवाओं को बैंकिंग करियर बनाने का सुनहरा मौका

नई दिल्ली। बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। बैंक ऑफ...

More Articles Like This