Saturday, January 17, 2026

बिलासपुर में कोल कारोबारियों पर स्टेट GST की बड़ी कार्रवाई, 11 ठिकानों पर रेड; महावीर कोल वाशरी ने ₹10 करोड़ किया सरेंडर

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में स्टेट जीएसटी विभाग ने कोल कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। महावीर कोल वाशरी, फिल कोल और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन से जुड़े कुल 11 ठिकानों पर GST की टीम ने एक साथ छापेमारी की। यह कार्रवाई स्टेट GST कमिश्नर मुकेश बंसल के निर्देश पर रायपुर से आई विशेष टीम द्वारा की गई।

ऑफिस, घर, प्लांट और वाशरी में एकसाथ जांच

12 दिसंबर की सुबह से शुरू हुई छापेमारी देर रात तक चली। टीम ने ऑफिस, आवास, कोल प्लांट और वाशरी समेत सभी ठिकानों पर पहुंचकर लेनदेन, आय और टैक्स रिकॉर्ड की गहन जांच की। दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड को खंगालते हुए संदिग्ध लेनदेन की पड़ताल की गई।

Bilaspur Train Accident : बिलासपुर में हुए रेल हादसे पर तुरंत एक्शन, शीर्ष अधिकारियों पर गिरी गाज

महावीर कोल वाशरी ने ₹10 करोड़ किया सरेंडर

जांच के बाद महावीर कोल वाशरी की ओर से ₹10 करोड़ का सरेंडर किया गया है। वहीं, फिल कोल और पारस कोल एंड बेनिफिकेशन के यहां जांच अभी जारी है। सूत्रों के मुताबिक, कार्रवाई आज भी जारी रह सकती है और आगे और खुलासे संभव हैं।

हाई-प्रोफाइल कनेक्शन भी चर्चा में

बताया जा रहा है कि महावीर कोल वाशरी का संबंध एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और विक्की जैन के परिवार से जुड़ा हुआ है, जिससे यह मामला और भी चर्चा में आ गया है। हालांकि, GST विभाग की कार्रवाई पूरी तरह टैक्स अनुपालन और वित्तीय जांच तक सीमित बताई जा रही है।

GST विभाग की सख्ती

स्टेट GST अधिकारियों ने संकेत दिए हैं कि टैक्स चोरी और अनियमितताओं पर सख्त रुख अपनाया जाएगा। यदि जांच में और गड़बड़ियां सामने आती हैं तो अतिरिक्त टैक्स, पेनाल्टी और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

Latest News

Road Accident : बिलासपुर में नशे में कार चलाने की लापरवाही बनी दो युवकों की मौत का कारण

Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे ने शहर को झकझोर...

More Articles Like This