|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा। कोरबा निवासी एक 22 वर्षीय युवती की शिकायत पर पुलिस ने कांग्रेस की एक नेत्री के 25 वर्षीय बेटे हेमंत चंद्रा के खिलाफ दुराचार का मामला दर्ज कर लिया है। हेमंत चंद्रा सक्ति जिले के जैजैपुर निवासी हैं और एक पेट्रोल पंप का संचालक हैं।

युवती का आरोप है कि हेमंत ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाए। यह दोस्ती 2019 में फेसबुक के माध्यम से शुरू हुई थी और धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।
0 पहले शादी का आश्वासन अब दूसरी से शादी की तैयारी
युवती के अनुसार, हेमंत कई सालों तक परिवार को मनाने के बाद शादी करने का आश्वासन देता रहा, लेकिन अब वह शादी से मुकर गया है। युवती ने पुलिस को बताया कि हेमंत चंद्रा अब किसी अन्य युवती से शादी करने की तैयारी में है। पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।