Saturday, January 17, 2026

CG BREAKING: सीआरपीएफ कैंप में तैनात जवान ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CG BREAKING:  गरियाबंद। छत्तीसगढ़–ओडिशा सीमा पर स्थित सोनाबेड़ा क्षेत्र के आश्रित ढेकूनपानी सीआरपीएफ कैंप से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। कैंप में तैनात एक सीआरपीएफ जवान ने अपनी AK-47 राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है।

मृतक जवान की पहचान गोपीनाथ सबर के रूप में हुई है, जो ओडिशा राज्य के खरियार क्षेत्र अंतर्गत खरधरा गांव का निवासी बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही कोमना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।

सहायक/समग्र शिक्षक फेडरेशन ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन — वेतन विसंगति निवारण व क्रमोन्नत वेतनमान लागू करने की मांग

फिलहाल जवान द्वारा आत्महत्या किए जाने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी संयुक्त रूप से मामले की जांच कर रहे हैं। जवान के पारिवारिक सदस्यों को भी घटना की सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।

घटना ने सुरक्षा बलों के बीच मानसिक तनाव और कार्यस्थल की परिस्थितियों को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Latest News

Road Accident : बिलासपुर में नशे में कार चलाने की लापरवाही बनी दो युवकों की मौत का कारण

Road Accident , बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र के नूतन चौक में हुए भीषण सड़क हादसे ने शहर को झकझोर...

More Articles Like This