Saturday, August 30, 2025

टाइट सिक्योरिटी के बीच Salman Khan ने डाला वोट धमकियों के बाद भी नहीं डरे भाईजान

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

मुंबई ,महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते मतदान हो रहा है। सूबे की आम जनता के साथ-साथ तमाम फिल्मी सितारों ने भी अपना कीमती वोट डाला है। मुंबई में विधानसभा चुनाव बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी की वजह से हमेशा से चर्चा का विषय बनता है। खासतौर पर अगर वो सुपरस्टार सलमान खान हों। सुबह से हर कोई ये इंतजार कर रहा था कि भाईजान कब वोट डालने आएंगे।

काफी इंतजार के बाद सलमान खान अपना कीमती वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पहुंचे हैं। इस दौरान उनके साथ टाइट सिक्योरिटी भी दिखाई दी है। उनके तमाम फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। मुंबई के मॉउंट मैरी वोटिंग बूथ पर सलमान खान ने टाइट सिक्योरिटी के साथ वोट डाला है। उनकी गाड़ियों का काफिला इस मतदान केंद्र पर पहुंचा और भाईजान ने अपना कीमती वोट वहां डाला। सलमान ब्लैक कैप, सनग्लासेज, जीन्स और टी-शर्ट में नजर आए। जिसमें उनका लुक बेहद डैशिंग लगा है।

सलमान के साथ भारी पुलिस फोर्स और अन्य सुरक्षाबलों के अधिकारी भी दिखाई दिए। जिसका कारण मौजूदा समय में उनको गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से लगातार मिल रहीं जान से मारने की धमकियां हैं। ऐसे माना जा रहा था कि शायद सलमान वोटिंग वूथ पर नहीं आएंगे, लेकिन फिर भी उन्होंने अपने राज्य के प्रति कर्तव्य को पूरा किया है।

बता दें कि सलमान खान से पहले उनके परिवार के सदस्यों से ने भी मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाला है। उनके पिता सलीम खान र मां सलमा खान ने भी मॉउंट मैरी वोटिंग बूथ पर मतदान किया है। इसके अलावा छोटे भाई अरबाज खान और सोहेल खान भी वोट डालते हुए नजर आए।

इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर सलमान खान का नाम सुर्खियों में रहा है। खासतौर पर उनके अजीज दोस्त और राजनेता बाबा सिद्दीकी के मर्डर के बाद से भाईजान को मिल रहीं धमकियों का सिलसिला काफी बढ़ गया है। इसके अलावा फिल्म सिकंदर के चलते भी सलमान लाइमलाइट में बने हुए है।

Latest News

More Articles Like This