|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सूरजपुर/ ज्ञानोदय मुखबधिर विद्यालय विश्रामपुर का मामला थमने का नाम नही ले रहा है,,,पहले जहां इस विद्यायल के प्रबंधन पर विद्यालय परिसर में दिव्यांगों बच्चों से मजदूरी कराने के साथ कई आरोप लग चूके है और बच्चों से काम कराने का वीडियो भी वारयल हुआ था जिसपर कई विभागों की जांच जारी है,, वहीं अब विद्यायल के संचालक पर धमकी देने सहित गुंडागर्दी कराने के गम्भीर आरोप लगे है, ,,दरअसल बिते दिनों जिले के बिश्रामपुर क्षेत्र में संचालित ज्ञानोदय मुकबधिर विद्यालय में मुकबधिर बच्चों का काम करते व पेड काटने का कार्य करते हुए विडियो वायरल हुआ था,,

,जिसको लेकर कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा,श्रम,व बाल संरक्षण विभाग के द्वारा मामले में जांच कि जा रही है,,,वही बच्चों से श्रम करायें जाने के मामले में जांच व मुकबधिर स्कूल के संचालन के संबंध में जांच हेतु शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) गुट के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मामले में जांच व कार्यवाही की मांग की गई थी,,,,
जिसके बाद आज शिवसेना के जिला अध्यक्ष विष्णु वैष्णव अपने समर्थकों के साथ आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुँचे और उन्होंने ज्ञानोदय मुकबधिर विद्यालय के संचालक विजयराज अग्रवाल के ऊपर उनकी अनुपस्थिति में घर पर गुंडे को भेज उनकी पत्नी को धमकाने सहित मामले से दुर रहने नशीहत देने के गम्भीर आरोप लगाए है ,,,,,
,जिससे नाराज सैकड़ों की संख्या में शिव सैनिक उग्र रूप दिखाते हुए आज सँयुक्त कार्यालय पहुँचे और उन्होंने कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंप मामले में कार्यवाही करने की मांग की ,,,साथ ही उन्होंने किसी शिव सैनिक के उपर कुछ भी घटना घटित होने पर ज्ञानोदय मुकबधिर विद्यालय के संचालक विजयराज अग्रवाल से जोड़ने की बात कही और यदि 15 दिवस में संबंधित पर कार्यवाही नहीं होने पर आंदोलन और धरना प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है ,,,, वहीं पुलिस शिकायत के बाद अब मामले में जांच कर उचित कार्यवाही करने की बात कर रही है ।
ज्ञापन सौपनें में शिवसेना जिला प्रमुख विष्णु वैष्णव,महिला जिलाध्यक्ष पिंकी पटेल,प्रेमनगर ग्रामीण जिला प्रमुख हेमंत महंत,जिला सचिव डॉ.आर एस ,नगर प्रमुख सूरजपुर साहिल,ब्लॉक प्रमुख सूरजपुर मोहन सिंह टेकाम,जिला प्रवक्ता मनेश द्विवेदी,गौतम कुमार,रजनी सिंह,कौशल्या राजवाड़े,बालकुंवर,कलावती, अनिता,अन्य शिवसैनिकगण उपस्थित रहे!