|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सूरजपुर। नशीली इंजेक्शन की अवैध बिक्री और परिवहन में लिप्त आरोपियों पर बसदेई पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी दिनेश राव उर्फ बबली और सोनिया तथा बंटी (निवासी शिवनंदनपुर, विश्रामपुर) को दबोचा।
पुलिस ने अपराध क्रमांक 574/25, धारा 21(C) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी दिनेश राव के कब्जे से अविल इंजेक्शन 150 नग, रिक्सोजेसिक इंजेक्शन 150 नग, परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी एक्टिवा (CG 15 DT 5304) और दो मोबाइल फोन जप्त किए हैं। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
कार्रवाई में चौकी बसदेई प्रभारी योगेंद्र जायसवाल, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, आरक्षक आदित्य कुमार यादव, राकेश सिंह, अशोक केवट, देवदत्त दुबे, सैनिक अनिल विश्वकर्मा, महिला आरक्षक पूनम सिंह एवं प्रफुल्ल मिंज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इस मामले में पूर्व में राही खान (ग्राम सिरसी) तथा पवन पाटिल, सरवन कुमार, मोहर मनिया (ग्राम जमड़ी) को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
बसदेई पुलिस की यह कार्रवाई नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री और तस्करी पर प्रभावी रोक के रूप में देखी जा रही है।