Saturday, January 17, 2026

CG Crime News : घात लगाकर किया हमला, कई वार से मौके पर ही मौत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

CG Crime News , तखतपुर। बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में बीती रात एक खौफनाक वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। ग्राम चोरभट्टीखुर्द में पूर्व सरपंच प्रतिनिधि मनबोध यादव की अज्ञात हमलावरों ने बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक के सिर पर धारदार हथियार से कई वार किए गए, जिनसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरा मामला सकरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।

Hardik Pandya Records : हार्दिक पंड्या का अनोखा रिकॉर्ड, IND vs SA दूसरे T20 में बनेगा इतिहास

 देर रात घर लौटते वक्त हुआ हमला

सूत्रों के अनुसार मनबोध यादव देर रात किसी कार्य से लौट रहे थे, तभी रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने धारदार हथियार से सिर और चेहरे पर कई वार किए, जिससे वे मौके पर ही ढेर हो गए।

 सुबह शव मिलने से मचा हड़कंप

सुबह गांव के लोगों ने सड़क किनारे उनका खून से लथपथ शव देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। शव के पास खून का भारी मात्रा में फैलाव देखकर लोगों ने अनुमान लगाया कि हमला बेहद नजदीक से और पूरी योजना के तहत किया गया है।

पुलिस की जांच जारी, कई पहलुओं पर पड़ताल

सूचना पर सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए और आसपास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस हत्या के पीछे पुरानी रंजिश, जमीन विवाद या व्यक्तिगत दुश्मनी जैसे पहलुओं पर जांच कर रही है।

 गांव में तनाव, परिजनों में कोहराम

घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। परिजनों ने हत्या को साजिश करार देते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि मनबोध यादव सामाजिक रूप से सक्रिय थे और कई स्थानीय मुद्दों में आगे रहते थे।

जल्द खुलासा का दावा

सकरी थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की बारीकी से जांच की जा रही है। आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का दावा किया है।

Latest News

Raipur News : घर में अकेले थे बुजुर्ग, बाहर से लगा था ताला, आग में जिंदा जले

Raipur News :  रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटीबंध इलाके में...

More Articles Like This