Saturday, January 17, 2026

Hardik Pandya Records : हार्दिक पंड्या का अनोखा रिकॉर्ड, IND vs SA दूसरे T20 में बनेगा इतिहास

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Hardik Pandya Records : नई दिल्ली, 11 दिसंबर 2025। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20 इंटरनेशनल मैच चंडीगढ़ के नए मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। यह स्टेडियम मेंस क्रिकेट टीम के लिए पहली बार अंतरराष्ट्रीय मुकाबले की मेज़बानी करेगा। टीम इंडिया की नजर अपनी पहली जीत को बरकरार रखने पर होगी, जबकि पहले मैच के हीरो हार्दिक पंड्या अपनी खेल क्षमता और अनोखे रिकॉर्ड बनाने के लिए तैयार हैं।

Indigo Chairman Statement : Indigo Crisis चेयरमैन ने माफी मांगी, कहा– दिक्कत की जड़ तक जाएंगे

हार्दिक पंड्या का अंदाज होगा अलग

हार्दिक पंड्या की खेल शैली हमेशा दर्शकों और विरोधी टीमों के लिए रोमांचक रही है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20 में वे इतिहास रच सकते हैं।

  • हार्दिक पहले से कुछ खिलाड़ियों की फेहरिस्त में शामिल होने वाले हैं, लेकिन उनका अंदाज और रिकॉर्ड उन्हें अलग पहचान देगा।

  • वे पहले पेस ऑलराउंडर बनेंगे, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में 100 विकेट और 100 छक्के पूरे किए हैं।

हार्दिक पंड्या के बनने वाले रिकॉर्ड्स

अगर हार्दिक पंड्या दूसरे T20 में एक विकेट लेते हैं, तो वे कई मायनों में इतिहास रच देंगे:

  1. 100 T20 विकेट और 100 छक्के:

    • हार्दिक चौथे खिलाड़ी बनेंगे, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में यह कारनामा किया।

    • इससे पहले ये रिकॉर्ड केवल जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी, और मलेशिया के विरनदीप सिंह के नाम दर्ज हैं।

    • ये तीनों स्पिन ऑलराउंडर हैं, जबकि हार्दिक होंगे पहले पेस ऑलराउंडर।

  2. 1000+ रन और 100 विकेट:

    • हार्दिक चौथे क्रिकेटर होंगे, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल में 1000+ रन और 100 विकेट पूरे किए।

    • पहले इस उपलब्धि को शाकिब अल हसन, मोहम्मद नबी और सिकंदर रजा ने हासिल किया है।

    • हार्दिक फिर भी पहले पेस ऑलराउंडर होंगे।

IND vs SA दूसरा T20 मैच: उम्मीदें और रोमांच

  • स्थान: मुल्लांपुर स्टेडियम, चंडीगढ़

  • टीमें: भारत बनाम साउथ अफ्रीका

  • मुख्य खिलाड़ी: हार्दिक पंड्या, विकेटकीपर-बल्लेबाज और गेंदबाजों की रणनीति

  • उम्मीद: भारत की जीत और हार्दिक पंड्या का इतिहास रचना

Latest News

Vande Bharat Sleeper Train Starts : देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन हुई शुरू, पीएम मोदी ने मालदा से दिखाई हरी झंडी

नई दिल्ली/मालदा।' देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन शनिवार को शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More Articles Like This