नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कांग्रेस के EVM हैकिंग वाले आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया दी। कंगना रनौत ने लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा,
“कांग्रेस वालों, तुम लोग ये समझ नहीं पा रहे हो… प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी EVM हैक नहीं करते, वो तो दिलों को हैक करते हैं।”
EVM विवाद को लेकर कंगना का पलटवार
कांग्रेस द्वारा बार-बार उठाए जा रहे EVM हैकिंग के आरोपों पर कंगना ने सीधा जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जनता के दिलों में जगह बनाकर चुनाव जीतते हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष EVM पर सवाल उठाकर जनता के फैसले को चुनौती दे रहा है, जो पूरी तरह गलत है।
लोकसभा में SIR पर चर्चा के दौरान दिया बयान
कंगना रनौत एसआईआर पर चर्चा में हिस्सा ले रही थीं। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष ने पूरे सत्र में सदन को चलने नहीं दिया और हर तरह की चालें चलीं, लेकिन फिर भी सरकार ने जनता के मुद्दों पर चर्चा जारी रखी।
विपक्ष की रणनीति को बताया असफल
उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से सदन में हो-हल्ला, बाधा और रुकावटें डालने की कोशिशें पिछले कई सत्रों की तरह इस बार भी नाकाम रहीं। कंगना ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए विपक्ष घबराकर निराधार आरोपों का सहारा ले रहा है।