|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 09 दिसम्बर 2025/ कलेक्टर श्री हरिस एस ने विभिन्न विभागों की योजनाओं, विकास कार्यों और जनकल्याणकारी कार्यक्रमों की प्रगति की व्यापक समीक्षा समय-सीमा की बैठक में की। कलेक्टर श्री हरिस ने धान खरीदी व्यवस्थाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा करते हुए कहा कि नोडल अधिकारी खरीदी केन्द्रों के प्रतिदिन व्यवस्थाओं का संज्ञान लें और सप्ताहांत के दिन में मौका मुआयना भी करेंगे। किसानों के टोकन के आधार पर गेट पास ऐप में फोटो अपलोड अनिवार्य तौर पर करें। इसके अलावा सभी धान संग्रहण केंद्रों की तैयारियां समय पर पूर्ण कराएं। उन्होंने राइस मिलर्स के साथ अनुबंध, उठाव की स्थिति और बारदाना उपलब्धता की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि अवैध धान परिवहन पर सूचना तंत्र को मजबूत कर आवश्यक कार्रवाई लगातार सुनिश्चित करें। उन्होंने खरीदी केंद्रों में पेयजल, शौचालय, शेड, बैठने की व्यवस्था रखने कहा और केंद्र में प्रदर्शित संपर्क नंबर एक्टिव रखे जाने के निर्देश दिए।
बैठक में महिला एवं बाल विकास के विभागीय योजनाओं की प्रगति के साथ ही मनरेगा के तहत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन, विकासखंड स्तर पर रेडी टू ईट निर्माण ईकाई के कार्य की प्रगति और ईकाई में निर्मित खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांच के संबंध चर्चा की गई। कलेक्टर ने स्कूल शिक्षा विभाग से उल्लास योजना, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना और जाति प्रमाण पत्र निर्माण की स्थिति की समीक्षा की। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आधार रीडिंग एवं किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण सुविधा देने प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने पंचायत स्तर पर आँगनबाड़ी भवन और पीडीएस दुकान के निर्माण हेतु भूमि आबंटन संबंधी प्रकरणों के निराकरण हेतु एसडीएम को विशेष रूप से त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। सभी निर्माणाधीन पीडीएस दुकानों का निर्माण फरवरी माह तक पूर्ण करने को कहा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत गृह निर्माण की प्रगति का परीक्षण किया गया। मनरेगा के तहत जारी विकास कार्यों की गति बढ़ाने पर जोर दिया गया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत लंबित कार्यों को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा डीएमएफटी से स्वीकृत कार्यों को जल्द पूर्ण कराने के निर्देश दिए ।
बैठक में जल शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा, एनसीएईआर रिपोर्ट पर चर्चा करते हुए आधार रिवेरिफिकेशन, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन के शौचालय निर्माण जैसे योजनाओं की जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही राशन कार्ड हेतु पात्र हितग्राहियों का घर-घर सत्यापन कर कार्ड निर्माण करने के निर्देश दिए। साथ ही जननी सुरक्षा योजना, बस्तर आदिवासी विकास प्राधिकरण मद के विकास कार्यों एवं अधोसंरचना विकास, जल जीवन मिशन की प्रगति, स्वामित्व योजना, निजी खातेदार-सहखातेदार और आधार प्रविष्टि की स्थिति, पूर्व ग्रामों के नवीन अधिकार अभिलेख की समीक्षा की गई। नक्सल पुनर्वास योजना के तहत हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं का लाभ देने पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इसके अलावा समय सीमा की प्रकरणों पर विभागों के अधिकारियों से संज्ञान लेकर नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बैठक में बस्तर ओलंपिक की तैयारियों, आवास व्यवस्था, पानी, शौचालय और उद्घाटन समारोह की तैयारी पर भी चर्चा किया गया। इस अवसर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल, ऋषिकेश तिवारी, आयुक्त नगर निगम श्री प्रवीण वर्मा, सहायक कलेक्टर श्री विपिन दुबे सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।