|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 08 दिसम्बर 2025/ कृषि विज्ञान केंद्र कुम्हरावण्ड के सभाकक्ष में सोमवार को फसल बीमा योजना के संबंध में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपसंचालक कृषि श्री राजीव श्रीवास्तव, सहायक संचालक कृषि श्री अखिलेश नाग और अन्य कृषि अधिकारियों सहित लोक सेवा केन्द्रों के वीएलई की उपस्थिति रही।
प्रशिक्षण कार्यशाला में सभी वीएलई को फसल बीमा का पूर्ण प्रोसेस, फॉर्म भरते समय रखी जाने वाली सावधानियां रखने के साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने के दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही बीमा कंपनी द्वारा जागरूकता सामग्री यथा पोस्टर-फ्लायर वितरित की गई। फसल बीमा से संबंधित सभी शंकाओं का समाधान प्रशिक्षण के दौरान किया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन सीएससी मैनेजर श्री प्रदीप कुमार द्वारा किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला को सफल बनाने में बजाज आलियांज़ बीमा कंपनी के श्री पंकज सेठिया एवं श्री हेमंत श्रीवास तथा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड की टीम का विशेष योगदान रहा। फसल बीमा प्रशिक्षण कार्यशाला के उपरांत एग्रीस्टैक प्रोजेक्ट तथा महतारी वंदन योजना के संबंध में भी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा वीएलई से विस्तृत चर्चा की गई