Saturday, January 17, 2026

Poultry Farm Operator Murdered : पोल्ट्री फार्म संचालक की बेरहमी से हत्या, पत्थर बांधकर तालाब में फेंका, प्रेम प्रसंग में वारदात की आशंका

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Poultry Farm Operator Murdered : छत्तीसगढ़। बिलासपुर जिले में 30 नवंबर से लापता युवा पोल्ट्री फार्म संचालक धीरज साहू (25) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार को ग्रामीणों ने तालाब में उसका शव देखा, जिसके बाद पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। शव के सीने और पीठ पर पत्थर बंधे थे, जिससे साफ है कि हत्यारों ने हत्या छिपाने के लिए शव को तालाब में डुबोकर फेंका था।

Women Fight Video Viral : लोगों के सामने महिला की जमकर पिटाई, किसी ने नहीं रोका

चेहरे व पीठ पर धारदार हथियार के वार, पसलियां टूटी — बेहद बेरहमी से हत्या

पोस्टमॉर्टम और प्राथमिक जांच में सामने आया कि धीरज के चेहरे, कान के पास और पीठ पर तेज धारदार हथियार से कई वार किए गए थे। साथ ही उसकी पसलियां भी टूटी मिलीं, जिससे पता चलता है कि हत्या से पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी। पुलिस के अनुसार, पत्थर बांधने के कारण शव लगभग एक सप्ताह तक पानी में डूबा रहा, इसलिए समय रहते किसी को इसका पता नहीं चल सका।

30 नवंबर की रात से था लापता, मोबाइल भी बंद मिला

घोरामार गांव निवासी धीरज 30 नवंबर की रात खाना खाने के बाद अपने पोल्ट्री फार्म के लिए निकला था, लेकिन इसके बाद वह घर नहीं लौटा। परिजन ने काफी तलाश के बाद कोटा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। मोबाइल की तकनीकी जांच में उसकी आखिरी लोकेशन फार्म के पास मिली थी।

रविवार को ग्रामीणों ने देखा शव — सूचना पर पहुंची पुलिस

रविवार सुबह गांव के लोगों ने तालाब में किसी वस्तु को तैरते देखा। करीब जाकर देखने पर उन्हें मानव शव होने का शक हुआ। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और हत्या की जांच शुरू कर दी।

प्रेम प्रसंग या अवैध संबंध का कोण — करीबी लोगों पर शक

पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद संभावना जताई कि हत्या में करीबी या परिचित लोग शामिल हो सकते हैं।हत्या की क्रूरता और पत्थर बांधकर शव को छिपाने की कोशिश से अंदेशा है कि मामला प्रेम प्रसंग या अवैध संबंध से जुड़ा हो सकता है। पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This