Friday, December 5, 2025

Korba Crime : बुजुर्ग महिला से दरिंदगी कोरबा के खेत में दुष्कर्म की शर्मनाक घटना

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Korba Crime , कोरबा (छत्तीसगढ़)। जिले के उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरपाली से मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहाँ सुबह-सुबह अपने खेत में काम करने गई एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला को उसी गाँव के एक युवक ने अपनी हवस का शिकार बनाया। इस जघन्य वारदात की जानकारी मिलते ही गाँव में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की, जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Coaching Operator Suicide : रायपुर में कोचिंग संचालक की आत्महत्या: पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो और सुसाइड नोट बरामद

 खेत में अकेली देखकर दिया वारदात को अंजाम

जानकारी के अनुसार, पीड़िता 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला रोजाना की तरह गुरुवार की सुबह अपने खेत पर काम के सिलसिले में गई हुई थी। यह इलाका गाँव से कुछ दूरी पर और काफी सुनसान है। इसी सुनसान जगह का फायदा उठाकर गाँव का ही रहने वाला युवक यशवंत मिरी (निवासी बरपाली) वहाँ पहुँच गया।

पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने पहले उसके साथ मारपीट की, उसे धमकाया, और उसकी लाचारी का फायदा उठाते हुए जबरन दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया। दुष्कर्म के बाद आरोपी मौके से भागने की फिराक में था।

पीड़िता की चीख सुनकर दौड़े ग्रामीण, आरोपी को सबक सिखाया

घटना को अंजाम देने के बाद जब आरोपी भाग रहा था, तभी किसी तरह पीड़िता ने हिम्मत कर शोर मचाया। पीड़िता की चीख सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीण और कुछ राहगीर तत्काल मौके की ओर दौड़े। ग्रामीणों ने अपनी आँखों के सामने इस जघन्य कृत्य को अंजाम देने वाले दरिंदे को पकड़ लिया।

आक्रोशित ग्रामीणों ने कानून को अपने हाथ में लेते हुए, आरोपी यशवंत मिरी को मौके पर ही बुरी तरह से पीटा। गुस्साई भीड़ ने दरिंदे को तब तक पीटा, जब तक वह बेसुध नहीं हो गया। ग्रामीणों का कहना था कि ऐसे व्यक्ति को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है।

 उरगा पुलिस ने किया मामला दर्ज, त्वरित कार्रवाई

घटना की सूचना तत्काल उरगा पुलिस को दी गई। पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुँची और ग्रामीणों के चंगुल से आरोपी को छुड़ाया। आरोपी को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसका प्राथमिक उपचार किया गया।

उरगा थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी यशवंत मिरी के खिलाफ धारा 376 (दुष्कर्म) और 323 (मारपीट) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 गाँव में डर और सदमे का माहौल

बुजुर्ग महिला के साथ हुई इस वारदात के बाद पूरे बरपाली गाँव में सदमे और गुस्से का माहौल है। इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि ऐसे जघन्य अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए सुनसान इलाकों में नियमित गश्त बढ़ाई जाए और आरोपी को जल्द से जल्द सख्त सजा दिलवाई जाए।

Latest News

Chhattisgarh Weather Update : CG में तापमान में 3°C तक गिरावट, कोहरा बढ़ने की आशंका

Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में ठंड लगातार ज़ोर पकड़ रही है और मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों...

More Articles Like This