Friday, December 5, 2025

Coaching Operator Suicide : रायपुर में कोचिंग संचालक की आत्महत्या: पत्नी पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो और सुसाइड नोट बरामद

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...
Coaching Operator Suicide :  रायपुर। राजधानी में एक कोचिंग सेंटर संचालक की आत्महत्या ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है। शैलेंद्र नगर स्थित अपने घर में कोचिंग संचालक वासू चंद्रा फांसी के फंदे पर लटके मिले। पुलिस को मौके से उनका सुसाइड नोट मिला है, वहीं वासू ने मरने से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।

MBBS Students Arrested : एमबीबीएस छात्र बने ठग! देशभर में फर्जी ‘वॉरंट रैकेट’ चलाने वाले गिरफ्तार

पत्नी पर अवैध संबंध और प्रॉपर्टी विवाद का आरोप

वीडियो में वासू चंद्रा ने दावा किया है कि उनकी पत्नी के किसी अन्य व्यक्ति से अवैध संबंध थे और वह प्रॉपर्टी को लेकर उन्हें लगातार प्रताड़ित कर रही थी। उन्होंने कहा कि मानसिक रूप से टूटने और लगातार धमकियों तथा दबाव के कारण उन्होंने आत्महत्या का कदम उठाया।

वासू के टी-शर्ट पर लिखा था— “गेम ओवर”। इसके नीचे उन्होंने खुद लिखा—
“जिंदगी का कर लिया गेम ओवर… रिश्तों में मिला धोखा, तो जिंदगी का ही साथ छोड़ा…”
इन पंक्तियों से स्पष्ट है कि वासू रिश्तों में मिले धोखे से गहराई से आहत थे।

पहले भी हो चुकी थी शिकायत

जानकारी के अनुसार, वासू और उनकी पत्नी के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। वासू ने पहले भी पत्नी और उसके कथित प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत की थी। उनका आरोप था कि पत्नी और उसके प्रेमी ने पूरी संपत्ति हड़पने के इरादे से उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।

पुलिस ने शुरू की जांच, हत्या का एंगल भी शामिल

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वीडियो और सुसाइड नोट की सामग्री को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामला आत्महत्या का तो है ही, लेकिन सुसाइड नोट में लगाए गए गंभीर आरोपों को देखते हुए हत्या या उकसावे के एंगल से भी जांच की जा रही है। मृतक के परिवारजन से पूछताछ जारी है।

स्थानीय स्तर पर बढ़ी हलचल

शहर के शिक्षण क्षेत्र में सक्रिय वासू चंद्रा की अचानक खुदकुशी से लोगों में शोक और आक्रोश दोनों है। सोशल मीडिया पर भी यह मामला तेजी से चर्चा में है। कई लोग निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।

Latest News

New Energy In India-Russia Relations : पुतिन दो दिन के भारत दौरे पर, PM मोदी संग आज होंगी दो बड़ी बैठकें

नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन गुरुवार शाम दो दिन के भारत दौरे पर पहुंचे। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री...

More Articles Like This