|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
बीजापुर में चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन से बड़ी अपडेट सामने आई है। सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में अब तक 12 माओवादी कैडरों के शव बरामद किए गए हैं। मौके से SLR, INSAS और .303 राइफलें भी मिली हैं। इस मुठभेड़ में बीजापुर DRG के तीन जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया इस मुठभेड़ में प्रधान आरक्षक मोनू वडाड़ी,
आरक्षक दुकारू गोंडे और जवान रमेश सोड़ी ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है इसके अलावा दो जवान घायल हुए हैं, वहीं इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज़ कर दिया गया है एवं अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। पूरा क्षेत्र कॉर्डन किया जा चुका है। वही मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त की प्रक्रिया चल रही है, बस्तर आईजी ने बताया है कि जैसे ही ऑपरेशन पूरी तरह समाप्त होगा, विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

