|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 03 दिसम्बर 2025/ बस्तर ओलंपिक 2025 के संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारियाँ के संबंध में कलेक्टर श्री हरिस एस ने मंगलवार की शाम जिला कार्यालय के आस्था सभाकक्ष में बैठक ली। बैठक में आयोजन के दौरान अन्य जिलों से आने वाले खिलाड़ियों की आवासीय व्यवस्था, भोजन, पेयजल की व्यवस्था, आवासीय स्थल से खेल मैदान तक आवागमन हेतु परिवहन की सुविधा, खेल मैदान की व्यवस्था, पुरुस्कार की व्यवस्था, उद्घाटन और समापन समारोह की तैयारियों, विशिष्ट अतिथियों के आगमन पर मंचीय व्यवस्था सहित अन्य व्यवस्थाओं पर अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री प्रतीक जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। बुधवार को कलेक्टर ने इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में आयोजन की तैयारियों का भी जायजा लिया।

