Wednesday, December 3, 2025

Raipur Cylinder Blast Accident : रायपुर में बड़ा हादसा एक घर में लगातार तीन सिलेंडर ब्लास्ट से हड़कंप

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Raipur Cylinder Blast Accident , रायपुर। राजधानी रायपुर के कचना रेलवे फाटक स्थित घनी बस्ती में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। एक मकान के अंदर रखे तीन गैस सिलेंडरों में लगातार तीन जोरदार धमाके हुए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। धमाकों की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबराकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए।

चांदी के दाम 3 दिसंबर को ऑल टाइम हाई पर, 3,504 रुपए की बड़ी बढ़ोतरी; सोने की कीमतें भी बढ़ीं

धमाकों के बाद मकान में भीषण आग भड़क उठी और पूरा घर आग की लपटों में घिर गया।

तीनों सिलेंडरों में एक के बाद एक ब्लास्ट

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सबसे पहले एक जोरदार धमाका हुआ। लोग समझ पाते उससे पहले दो और सिलेंडरों में विस्फोट हो गया। आसपास के घरों की खिड़कियां तक जोरदार धमाके से हिल गईं।लोगों ने देखा कि बस्ती के अंदर स्थित एक मकान से धुआं और आग की ऊंची लपटें उठ रही थीं।

लोगों में दहशत, तुरंत दी गई पुलिस व दमकल को सूचना

स्थानीय लोगों ने तुरंत खम्हारडीह थाना पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी।कुछ ही मिनटों में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं।

तंग बस्ती में पहुंचना चुनौती, पर आग पर पाया काबू

घटना स्थल कचना रेलवे फाटक से सटा हुआ बेहद तंग इलाका है।फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को सीधे मकान तक पहुंचने में काफी दिक्कत आई। काफी कोशिश के बाद टीम मकान से कुछ दूरी तक पहुंची और फायर होज नली के जरिए आग बुझाने का काम शुरू किया।

करीब 20–25 मिनट की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

कमरे का पूरा सामान जलकर खाक

आग इतनी भयंकर थी कि मकान का लगभग पूरा सामान जलकर खाक हो गया।कमरे की छत का कुछ हिस्सा भी गिरने की आशंका जताई जा रही है। दुर्घटना के समय घर में कोई मौजूद था या नहीं—इसकी जांच की जा रही है।

आग के कारणों का पता लगा रही पुलिस

प्रारंभिक अनुमान है कि गैस लीक होने के कारण सिलेंडर गरम होकर फट गए होंगे। हालांकि पुलिस और फोरेंसिक टीम सटीक कारणों की जांच कर रही है। खम्हारडीह थाना पुलिस ने बताया कि जनहानि की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन आर्थिक नुकसान काफी बड़ा है।

घटना के बाद क्षेत्र में बढ़ाई गई चौकसी

बस्ती घनी होने के कारण बड़ा हादसा होने की आशंका थी, लेकिन समय पर दमकल पहुंचने से आग फैलने से बच गई।घटना के बाद कचना फाटक और आसपास के इलाकों में पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। रायपुर की इस घटना ने एक बार फिर सिलेंडर सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Latest News

सक्ती: देवरमाल में अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला पंच गिरफ्तार

सक्ती। जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने...

More Articles Like This