Thursday, January 22, 2026

Raipur OD I : छत्तीसगढ़िया सबसे बढ़िया… दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, चुनी गेंदबाजी; टीम इंडिया बिना बदलाव उतरी मैदान में

Must Read

Raipur ODI रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच की शुरुआत से पहले दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लगातार 20वीं बार टीम इंडिया टॉस हार गई है।

बावुमा बोले – ओस पड़ेगी, इसलिए गेंदबाजी पहले

टॉस के दौरान बावुमा ने कहा कि शाम होते-होते ओस गिरने की संभावना है, जिससे बल्लेबाजी आसान हो सकती है। उन्होंने कहा कि पिछले मैच से टीम को कई पॉजिटिव मिले हैं और इस मैच में अच्छी शुरुआत अहम होगी। उन्होंने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए – खुद बावुमा, केशव महाराज और लुंगी एंगिडी टीम में वापस लौटे हैं।

केएल राहुल बोले – विकेट अच्छी, उम्मीद है बड़ा स्कोर बनेगा

भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि टीम पिछले मैच से काफी कॉन्फिडेंट है। उन्होंने माना कि लंबे समय से टॉस जीत न पाना टीम के लिए अजीब स्थिति है, लेकिन उनका फोकस खेल पर है। राहुल ने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार लग रही है और टीम कोशिश करेगी कि बड़े रन बनाए जाएं और शुरुआती विकेट लिए जाएं। भारत ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया।

पिछले मैच में भारत की शानदार जीत

पहले वनडे में भारत ने रांची में दक्षिण अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की थी। विराट कोहली (135 रन) और रोहित शर्मा (57 रन) ने उस मैच में बेहतरीन पारियां खेली थीं। रायपुर में एक बार फिर इन दोनों दिग्गजों से बड़ी पारी की उम्मीद है।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This