Thursday, January 22, 2026

कांग्रेस ने PM मोदी का AI जनरेटेड वीडियो किया पोस्ट, भाजपा ने बताया शर्मनाक; सोशल मीडिया पर गरमाई बहस

Must Read

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चाय बेचते हुए एक AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट किया, जिसके बाद राजनीतिक विवाद तेज हो गया। वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी को हाथ में चाय की केतली और ग्लास लिए ‘चाय बोलो… चाय-चाय चाहिए’ कहते दिखाया गया है। वीडियो में वह रेड कारपेट पर चलते नजर आते हैं, जहां भारत सहित कई देशों के झंडे और BJP का झंडा भी दिखाई देता है।

कांग्रेस प्रवक्ता  ने पोस्ट किया वीडियो

कांग्रेस प्रवक्ता ने यह AI वीडियो X पर साझा किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा— “अब ई कौन किया बे।”
वीडियो पोस्ट होते ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई और इसे लेकर तीखी राजनीतिक बहस छिड़ गई।

बिलासपुर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: बैंक अकाउंट का नामिनी सिर्फ अभिरक्षक, मालिकाना हक उत्तराधिकारियों का

भाजपा ने किया विरोध, कहा— यह OBC प्रधानमंत्री का अपमान

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस वीडियो को “शर्मनाक” और “PM का अपमान” बताया। उन्होंने X पर लिखा—
“नामदार कांग्रेस OBC समुदाय से आने वाले कामदार प्रधानमंत्री को बर्दाश्त नहीं कर सकती। जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी।”

सोशल मीडिया पर तीखी बयानबाज़ी

AI वीडियो पोस्ट के बाद इंटरनेट पर पक्ष-विपक्ष के बीच बहस गर्म हो गई है। कुछ यूज़र्स इसे राजनीतिक व्यंग्य बता रहे हैं, तो कई लोग प्रधानमंत्री जैसे संवैधानिक पदों पर बैठे व्यक्तियों को लेकर AI छेड़छाड़ को गलत ठहरा रहे हैं।

AI कंटेंट को लेकर उठे सवाल

विवाद के बीच विशेषज्ञों ने भी चेताया है कि AI कंटेंट का दुरुपयोग चुनावी माहौल में गलत सूचनाएं फैलाने और राजनीतिक ध्रुवीकरण को बढ़ावा दे सकता है।

    Latest News

    Horoscope : 22 जनवरी को 12 राशियों का दिन कैसा रहेगा

    Horoscope मेष आज का दिन सकारात्मक रहेगा। नौकरी में बदलाव के अवसर मिल सकते हैं। तरक्की के योग भी बन...

    More Articles Like This