Wednesday, December 3, 2025

शराबी दूल्हे को देख दुल्हन ने ठुकराई शादी, अब फोन पर दे रहा धमकी; युवती की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मामला

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर। ओडिशा के एक निजी स्कूल में शिक्षिका बिलासपुर की युवती ने प्रेम विवाह के लिए अपने परिवार को मना लिया था, लेकिन शादी के दिन दूल्हे की हरकतों ने रिश्ता टूटने तक बात पहुंचा दी। तय तारीख पर बारात लेकर पहुंचे युवक को दुल्हन पक्ष ने शराब के नशे में धुत पाया। दूल्हे की लापरवाह और आपत्तिजनक हरकतों को देखकर युवती ने शादी से साफ इन्कार कर दिया। अब वही युवक फोन पर युवती के परिवारवालों को धमकी दे रहा है। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्रेम संबंध से शुरू हुई थी कहानी

सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली युवती ओडिशा के एक निजी स्कूल में शिक्षिका के पद पर कार्यरत है। शिक्षिका ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान ओडिशा के बंधबाहाल निवासी किशन से हुई थी और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गए थे। युवती ने अपने परिवार को प्रेम विवाह के लिए मना भी लिया था।

26 नवंबर को सगाई, 27 को शादी तय

दोनों परिवारों के बीच बातचीत के बाद 26 नवंबर को सगाई और 27 नवंबर को शादी तय की गई। समारोह के लिए बिरकोना रोड स्थित अशोक वाटिका को बुक किया गया था। तय कार्यक्रम के अनुसार, वर पक्ष को 26 नवंबर की दोपहर बिलासपुर पहुंचना था।

नशे में धुत पहुंचा दूल्हा, टूटा रिश्ता

शिकायत के अनुसार, युवक जब बारात लेकर पहुंचा तो वह शराब के नशे में धुत था। उसकी गतिविधियों और व्यवहार को देखकर दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। इस कदम से नाराज युवक अब युवती और उसके परिवारवालों को फोन कर लगातार धमकियां दे रहा है।

पुलिस ने दर्ज किया अपराध

युवती की लिखित शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब धमकी और मानसिक प्रताड़ना के अपराध में जांच कर रही है।

Latest News

सक्ती: देवरमाल में अवैध शराब कारोबार पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, महिला पंच गिरफ्तार

सक्ती। जिले में अवैध शराब पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी विभाग ने...

More Articles Like This