Thursday, January 22, 2026

कनकी क्षेत्र में दंतैल हाथी की दस्तक, खेत देखने गए ग्रामीण पर हमला — घायल अस्पताल में भर्ती

Must Read

कोरबा। जिले के कनकी क्षेत्र में एक दंतैल हाथी के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। सक्ति जिले के जंगलों से अपने दल से बिछड़कर यह हाथी कनकी इलाके में दाखिल हुआ है। रविवार देर शाम इसे मुख्य मार्ग पर घूमते देखा गया, जिसके बाद लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। देखते ही देखते हाथी के पहुंचने की खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई।

पहरीया की ओर बढ़ रहा है हाथी, वन विभाग ने जारी की चेतावनी
सूत्रों के मुताबिक दंतैल हाथी कनकी से होते हुए पहरीया की ओर बढ़ रहा है। वन विभाग की टीमें लगातार उसके मूवमेंट पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही स्थानीय लोगों से घरों में सुरक्षित रहने, भीड़ न लगाने और हाथी से दूरी बनाए रखने की अपील की जा रही है।

    Latest News

    शासकीय विद्यालय करीतगांव में ‘युवा दौड़’ का आयोजन

    जगदलपुर, 22 जनवरी 2026/ जिले के बकावंड ब्लॉक स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करीतगांव में बुधवार 21 जनवरी को...

    More Articles Like This