Thursday, January 22, 2026

Balrampur Bus-Truck Accident : बलरामपुर में बस-ट्रक टकराने से आग, यात्रियों में हड़कंप

Must Read

Balrampur Bus-Truck Accident : बलरामपुर, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में सोमवार देर रात एक भीषण और हृदयविदारक सड़क हादसा हो गया। नेपाल बॉर्डर के पास सोनौली से दिल्ली जा रही एक निजी यात्री बस (UP 22 AT 0245) को फुलवरिया बाईपास पर एक तेज रफ्तार ट्रक (UP 21 DT 5237) ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस हाईटेंशन बिजली के खंभे से टकराई, जिसमें करंट दौड़ने से बस में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन यात्रियों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि 24 अन्य यात्री गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों में 6 की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ईडी की द्वेषपूर्ण कार्रवाई के विरोध में गौरेला–पेंड्रा–मरवाही में जिला कांग्रेस ने ईडी का फूंका पुतला

टक्कर, करंट और आग का गोला बनी बस

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के फुलवरिया बाईपास पर यह हादसा सोमवार देर रात करीब ढाई बजे हुआ।

  1. भीषण टक्कर: नेपाल बॉर्डर के पास सोनौली से दिल्ली जा रही बस को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

  2. हाईटेंशन खंभे से भिड़ंत: टक्कर के बाद बस अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर तक घिसटती चली गई और हाईटेंशन लाइन के बिजली के खंभे से टकरा गई।

  3. करंट और शॉर्ट सर्किट: खंभा टूटकर बस के ऊपर गिर गया, जिससे बस में करंट दौड़ गया और भीषण शॉर्ट सर्किट के कारण तुरंत आग लग गई।

  4. दहशत का मंजर: देखते ही देखते पूरी बस आग के गोले में तब्दील हो गई। बस में 45 यात्री सवार थे, जिनमें अधिकांश नेपाल के नागरिक थे।

चीख-पुकार और जान बचाने की जद्दोजहद

बस के अंदर यात्री पूरी तरह से फंस गए। अचानक लगी आग और अंदर मची चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल उठा। जान बचाने के लिए यात्रियों ने खिड़कियों के शीशे तोड़कर बाहर कूदना शुरू किया।

  • बचाव कार्य: किसी तरह बाहर निकले यात्रियों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।

  • तीन शव बरामद: फायर ब्रिगेड की टीमों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकाला। आग बुझने के बाद बस के अंदर से तीन बुरी तरह जले हुए शव बरामद हुए। मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है।

  • ट्रक में भी लगी आग: बताया जा रहा है कि टक्कर मारने वाले ट्रक में गर्म कपड़े लदे थे, जिस वजह से ट्रक में भी आग लग गई।

घायलों का इलाज जारी

हादसे में घायल हुए 24 यात्रियों को तुरंत एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। 6 गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए बहराइच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।बस चालक और कंडक्टर का फिलहाल कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर लंबी दूरी की यात्री बसों की सुरक्षा और तेज रफ्तार से चलने वाले मालवाहक वाहनों पर नियंत्रण की आवश्यकता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

    Latest News

    Bijapur Boat Accident Update : बीजापुर के इंद्रावती नदी में बड़ा हादसा, नाव पलटने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत

    Bijapur Boat Accident Update , बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी में हुए दर्दनाक नाव हादसे ने...

    More Articles Like This