सूरजपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के निर्देश पर जिलेभर में चल रहे सख्त वाहन चेकिंग अभियान के तहत बसदेई चौकी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से धान परिवहन कर रहे दो पिकअप वाहनों को पकड़ा है।
जानकारी के अनुसार, आज चौकी प्रभारी योगेंद्र जायसवाल अपने स्टाफ के साथ बसदेई चौक क्षेत्र में वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान पिकअप वाहन क्रमांक CG 15 CY 2026 एवं CG 29 AF 3433 को रोककर जांच की गई। दोनों वाहनों में बिना टोकन अवैध रूप से धान लोड मिलने पर पुलिस ने उन्हें तुरंत जब्त कर लिया।
चौकी प्रभारी बसदेई ने पूरी कार्रवाई को पूर्ण करते हुए जब्त वाहनों एवं धान को आगे की वैधानिक कार्यवाही हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी भैयाथान को सुपुर्द किया है। कार्रवाई में चौकी प्रभारी के साथ आरक्षक रामकुमार, अशोक केवट एवं सैनिक अनिल विश्वकर्मा सक्रिय रूप से शामिल रहे।
पुलिस का कहना है कि जिले में अवैध धान परिवहन पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और बिना दस्तावेज एवं बिना टोकन धान ले जाने वालों पर कार्रवाई अनवरत जारी रहेगी।

