Thursday, January 22, 2026

Amit Shah Visit Chhattisgarh : अमित शाह 13 दिसंबर को आएंगे छत्तीसगढ़, 22 को जेपी नड्डा – बड़े राजनीतिक कार्यक्रम की तैयारियाँ तेज

Must Read

Amit Shah Visit Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ में दिसंबर का महीना राजनीतिक और सांस्कृतिक गतिविधियों से भरपूर रहने वाला है। इस महीने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। दोनों नेता बस्तर क्षेत्र में आयोजित बस्तर ओलंपिक 2025 के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।

Punjipathra Road Accident : पूंजीपथरा में दर्दनाक सड़क हादसा, दो मोटरसाइकिलों की भीषण टक्कर, दो की मौत और दो गंभीर घायल

13 दिसंबर को आएंगे अमित शाह

सूत्रों के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 13 दिसंबर को जगदलपुर पहुंचेंगे।उनका यह दौरा इसलिए बेहद खास है क्योंकि उसी दिन राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे हो रहे हैं।इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा सांस्कृतिक, सामाजिक और विकास से जुड़े कई बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बस्तर ओलंपिक 2025 के समापन समारोह में अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित करेंगे।

22 दिसंबर को जेपी नड्डा का दौरा

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 22 दिसंबर को छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। वे राज्य सरकार द्वारा आयोजित बड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जहाँ पिछले दो वर्षों की उपलब्धियों, जनकल्याणकारी योजनाओं और चल रहे विकास कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की जाएगी।जेपी नड्डा राज्य सरकार की योजनाओं का जायजा भी लेंगे और कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे।

बस्तर ओलंपिक 2025: स्थानीय प्रतिभाओं को मंच

बस्तर ओलंपिक छत्तीसगढ़ का एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और खेल आयोजन है, जिसका उद्देश्य क्षेत्र की स्थानीय प्रतिभाओं और परंपरागत खेलों को प्रोत्साहन देना है।2025 के बस्तर ओलंपिक में हजारों खिलाड़ी और कलाकार भाग ले रहे हैं। अमित शाह और जेपी नड्डा की उपस्थिति से इस कार्यक्रम की भव्यता बढ़ने की संभावना है।

राज्य सरकार के दो साल पूरे – कई बड़े कार्यक्रम

राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर 13 और 22 दिसंबर को:

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम

  • सामाजिक उत्थान से जुड़े आयोजन

  • विकास परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण

  • उपलब्धियों की रिपोर्ट

  • जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी

जैसे कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान केंद्र और राज्य के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति से कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण बनने जा रहे हैं।

    Latest News

    अविमुक्तेश्वरानंद को योगी सरकार की कड़ी चेतावनी, माघ मेले से बैन की धमकी; बोले—‘कालनेमि’ कर रहे सनातन को कमजोर करने की साजिश

    प्रयागराज। प्रयागराज में माघ मेले को लेकर अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच टकराव लगातार गहराता जा रहा है।...

    More Articles Like This