Thursday, January 22, 2026

Korba Murder Case : कोरबा हत्याकांड, फोरेंसिक टीम जुटी, पहचान बनी सबसे बड़ी चुनौती

Must Read

Korba Murder Case : कोरबा, छत्तीसगढ़। जिले के करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत औराई के पास एक खेत में रविवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक अज्ञात युवक की अधजली और नग्न लाश देखी। शव की भयावह स्थिति, विशेष रूप से गुप्तांग के क्षत-विक्षत पाए जाने से यह आशंका जताई जा रही है कि हत्या को अत्यंत क्रूरता से अंजाम दिया गया है।

Korba Station Accident : कोरबा स्टेशन यार्ड में बड़ा हादसा, OHE लाइन की चपेट में आकर ठेका कर्मी की मौत, जांच रिपोर्ट के बाद SSE सस्पेंड

 पुलिस मौके पर, जांच शुरू

जैसे ही औराई के ग्रामीणों ने खेत में जला हुआ शव देखा, उन्होंने तत्काल करतला पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

 शव की स्थिति: क्रूरता की हद

पुलिस के अनुसार, शव पूरी तरह से नग्न अवस्था में मिला है और वह बुरी तरह से फूला हुआ है। प्रारंभिक अनुमान है कि मौत को लगभग 3 से 4 दिन बीत चुके हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक का गुप्तांग कटा हुआ प्रतीत हो रहा है। यह निशान साफ तौर पर किसी दुर्भावनापूर्ण और क्रूर हत्या की ओर इशारा करते हैं। पुलिस इसे एक सुनियोजित हत्या मानकर जांच कर रही है।

कहीं और जलाकर यहाँ फेंका गया?

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि जिस जगह शव मिला है, उसके आसपास जलने के कोई निशान नहीं हैं। इस तथ्य से यह संभावना मजबूत होती है कि:

  • हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई होगी।

  • पहचान छुपाने के लिए शव को कहीं और जलाया गया होगा।

  • इसके बाद शव को करतला के औराई गाँव के पास इस खेत में फेंक दिया गया होगा।

शिनाख्त और हत्यारे की तलाश चुनौती

पुलिस के लिए सबसे पहली चुनौती मृतक की शिनाख्त करना है। शव की पहचान होने के बाद ही हत्या के कारणों और हत्यारों तक पहुंचने की दिशा में सही कदम उठाया जा सकेगा। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में गुमशुदगी की रिपोर्ट और सूचना तंत्र के माध्यम से मृतक की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसकी रिपोर्ट से मौत के सही कारणों और समय का पता चल सकेगा।

    Latest News

    अविमुक्तेश्वरानंद को योगी सरकार की कड़ी चेतावनी, माघ मेले से बैन की धमकी; बोले—‘कालनेमि’ कर रहे सनातन को कमजोर करने की साजिश

    प्रयागराज। प्रयागराज में माघ मेले को लेकर अविमुक्तेश्वरानंद और मेला प्रशासन के बीच टकराव लगातार गहराता जा रहा है।...

    More Articles Like This