|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित सिटी ग्राउंड में पतंजलि योग परिवार द्वारा 25 दिवसीय योग शिक्षक शिविर के आयोजन के साथ 26 नवंबर से 30 नवंबर तक नगरवासियों के लिए 5 दिवसीय फिट बस्तर-हिट बस्तर योगा फेस्ट इंटीग्रेटेड योग शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में योग प्रशिक्षकों और विशेषज्ञों द्वारा अनेक रोगों का प्रामाणिक उपचार बताया गया। शिविर में शुगर, बीपी मोटापा थायरॉइड,माहवारी संबंधी रोग,गैस-ऐसिडिटी,गठिया वात,सर्दी खांसी बुख़ार,दर्द आदि के यौगिक उपचार के साथ-साथ ख़ानपान, एक्यूप्रेशर जलनेती, अक्षिधोवन, कर्णपूरण, मिट्टी-पट्टी आदि प्राकृतिक चिकित्सा कराया गया और वहीं रोगानुसार औषधीय पेय जिसमें शुगर रोगियों के लिए मधुमेह पेय, हार्टरोग बीपी कोलेस्ट्रॉल रोगी के लिए हिरदयपेय, गठिया वात जोड़ो का दर्द हेतु पीडांतक पेय,अस्थमा सर्दी खांसी बुख़ार रोग प्रतिरोधक हेतु इम्यूनोपेय, उदररोग फैटीलीवर, गैस एसिडिटि अल्सर आदि के लिए उदारमृत पेय ऐसे पांच प्रकार के पेय निःशुल्क प्रदान किया गया। योग शिविर प्रातः 6 से 7:30 बजे तक सिटी ग्राउंड में आयोजित किया गया।
पतंजलि योग समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनोज पानीग्राही ने बताया कि इस पांच दिवसीय इंटीग्रेटेड योग शिविर में रोगानुसार योगौपचार द्वारा प्रामाणिक लाभ का आकलन प्रतिदिन बीपी शुगर वजन आदि जांच किया गया । उन्होंने कहा कि शिविर को सफल बनाने में ज़िला व पुलिस प्रशासन का विशेष सहयोग रहा है।

