Saturday, January 17, 2026

200 Units Half Electricity Bill Scheme CG : 1 दिसंबर से लागू होगी हाफ बिजली बिल योजना, घरेलू उपभोक्ताओं को राहत

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

200 Units Half Electricity Bill Scheme CG : बिजली बिल बढ़ने से उपभोक्ताओं में आक्रोश के बीच सरकार ने हाफ बिजली बिल योजना को और बढ़ाकर 200 यूनिट कर दिया है। अधिकारी जानकारी दे रहे हैं कि दिसंबर 2025 से धमतरी संभाग के करीब 30,000 घरेलू उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक के बिजली बिल में छूट का लाभ मिलेगा।

सूरजपुर पुलिस के नए आपराधिक कानूनों की प्रदर्शनी में युवाओं-छात्रों का दिख रहा खासा उत्साह। नए कानूनों की बारीकियों को नजदीक से समझकर बढ़ा रहे कानूनों के प्रति ज्ञान।

 200 यूनिट हाफ बिजली बिल योजना क्या है?

  • पहले यह योजना केवल 100 यूनिट बिजली खपत तक लागू थी।

  • अब इस योजना का दायरा बढ़ाकर 200 यूनिट तक कर दिया गया है।

  • इसका उद्देश्य घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली लागत को कम करना और बिजली बिल पर आर्थिक बोझ घटाना है।

 कौन नहीं ले पाएगा लाभ?

  • इस योजना का लाभ केवल घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा।

  • कामर्शियल उपभोक्ता, पंप कनेक्शन वाले किसान और अन्य गैर-घरेलू कनेक्शनधारी इसका लाभ नहीं ले पाएंगे।

  • यदि कोई उपभोक्ता 201 यूनिट या उससे अधिक बिजली का उपयोग करता है, तो उसे छूट का लाभ नहीं मिलेगा।

पिछले आंकड़े

  • सितंबर 2025 में 100 यूनिट हाफ बिजली योजना के तहत 41,174 उपभोक्ताओं को लाभ मिला।

  • इस छूट की कुल राशि ₹40,77,383 थी।

  • अब 200 यूनिट तक योजना बढ़ने के बाद और अधिक घरेलू उपभोक्ताओं को फायदा मिलने की उम्मीद है।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This