Saturday, January 17, 2026

DGP-IG IN CG Conference : प्रधानमंत्री मोदी का छत्तीसगढ़ आगमन, सुरक्षित भारत के नए विज़न के लिए DGP-IG सम्मेलन में आज से होगा मंथन

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

DGP-IG IN CG Conference रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी आज एक ऐतिहासिक पल की गवाह बनने जा रही है, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय 60वें DGP-IG सम्मेलन में शामिल होने के लिए रायपुर पहुंच रहे हैं। जैसे ही पीएम मोदी रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे, राजधानी में सुरक्षा, तैयारी और उत्साह का माहौल एक साथ दिखाई देगा।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पहले ही रायपुर एयरपोर्ट पहुंच चुके हैं। उनका स्वागत जोरदार सुरक्षा व्यवस्था और अधिकारियों की मौजूदगी में किया गया। शाह के आगमन के साथ ही प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां और भी तेज हो गई हैं।

DG-IG Conference Raipur : PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में रायपुर में सुरक्षा समीक्षा बैठक

मोदी का रायपुर आगमन: हीरो की तरह स्वागत की तैयारियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 7:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर पुलिस, प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने चाक-चौबंद व्यवस्था की है। पीएम मोदी एयरपोर्ट से सीधे नया रायपुर स्थित M-01 बंगले के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां वह रात्रि विश्राम करेंगे।

मोदी के स्वागत को लेकर राजधानी में विशेष इंतज़ाम किए गए हैं—

  • एयरपोर्ट से नए रायपुर तक मार्ग पर तगड़ी सुरक्षा

  • राजकीय सम्मान की तैयारी

  • जगह-जगह स्वागत प्वाइंट

  • जनता में उत्साह का माहौल

सम्मेलन में मोदी की निर्णायक भूमिका – सुरक्षित भारत का ब्लूप्रिंट तैयार होगा

29 और 30 नवंबर को होने वाले इस उच्चस्तरीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी सुरक्षा एजेंसियों और शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ सीधी चर्चा करेंगे।

सम्मेलन का मुख्य थीम है—

“विकसित भारत: सुरक्षा आयाम”

यहां देश के सबसे बड़ी सुरक्षा चुनौतियों, पुलिस आधुनिकीकरण, महिला सुरक्षा, LWE (नक्सलवाद), आतंकवाद निरोध, आपदा प्रबंधन और पुलिस व्यवस्था में AI व फोरेंसिक टेक्नोलॉजी के उपयोग पर विस्तृत मंथन होगा।

मोदी देंगे राष्ट्रपति पुलिस पदक

कानून-व्यवस्था और देश की सुरक्षा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने हाथों से राष्ट्रपति पुलिस पदक प्रदान करेंगे। इससे पहले भी पीएम मोदी ने पुलिस व्यवस्था में सुधार, तकनीक के उपयोग और बेहतर प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया है।

देशभर के दिग्गज अधिकारी रायपुर में – भव्य व्यवस्था तैयार

इस सम्मेलन के लिए नवा रायपुर में बड़ी तैयारी की गई है—

  • पीएम मोदी M-01 में, HM अमित शाह M-11 में ठहरेंगे

  • NSA अजीत डोभाल समेत शीर्ष अधिकारी नए सर्किट हाउस में

  • कुल 140 कमरे—ठाकुर प्यारेलाल संस्थान

  • 91 कमरे—निमोरा अकादमी

  • 33 राज्यों से DGP व पैरामिलिट्री के 75 अधिकारी शामिल

इस आयोजन को लेकर नवा रायपुर एक सुरक्षा-तैयारी मॉडल का रूप ले चुका है।

मोदी की नेतृत्व क्षमता से बदला सम्मेलन का स्वरूप

साल 2014 से पीएम मोदी के मार्गदर्शन में इस सम्मेलन की कार्यशैली और प्रभाव दोनों बढ़े हैं। यह सम्मेलन अब सिर्फ बैठक नहीं, बल्कि पुलिस सुधार का राष्ट्रीय मंच बन चुका है।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This