Thursday, November 27, 2025

Congress Protest In Bilaspur : जर्जर सड़कों, बढ़े बिजली बिल और धान खरीदी में अव्यवस्था के विरोध में कलेक्टर कार्यालय घेरा

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल कार्यकर्ताओं ने जर्जर सड़कों, बढ़े हुए बिजली बिल, धान खरीदी में अव्यवस्था, छोटे भू-खंडों की रजिस्ट्री में रोक और गरीबों की झोपड़ियों पर कार्रवाई के मुद्दों को उठाया।

नेहरू चौक से पैदल मार्च

कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नेहरू चौक से पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और जनता की समस्याओं पर ध्यान देने की मांग की।

जनता की समस्याओं को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि भाजपा सरकार के दौरान जनता कई गंभीर समस्याओं से जूझ रही है। इसी के चलते उन्होंने कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया।

सुरक्षा व्यवस्था की गई कड़ी

प्रदर्शन की संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही भारी सुरक्षा व्यवस्था तैनात कर रखी थी। प्रशासन ने सभी संभावित स्थिति से निपटने के लिए तैयारियाँ पूरी कर रखी थीं।

प्रदर्शन की मुख्य मांगें

  • जर्जर सड़कों की मरम्मत

  • बिजली बिलों में बढ़ोतरी पर रोक

  • धान खरीदी में पारदर्शिता और सुव्यवस्था

  • छोटे भू-खंडों की रजिस्ट्री में अवरोध हटाना

  • गरीबों की झोपड़ियों पर कार्रवाई रोक

Latest News

बुधवारी बाजार मारपीट कांड: 7 आरोपी और 1 नाबालिग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 3 बाइक-1 स्कूटी

कोरबा, 27 नवंबर 2025। बुधवारी बाजार में मारपीट की वायरल घटना पर कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This