Thursday, November 27, 2025

पहली बार जगदलपुर दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलेट ने कहा SIR की प्रक्रिया पारदर्शी हो इसके लिए कांग्रेस करेगी निगरानी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर का प्रथम प्रवास पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर सियासी हमला बोला। नगर के एक निजी होटल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए पायलट ने आगामी दिनों छत्तीसगढ़ में होने वाले डीजीपी कॉन्फ्रेंस पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा साय सरकार पहले अपने प्रदेश की कानून व्यवस्था को संभाल लें, फिर इस तरह के बड़े आयोजन कराए।
पायलट ने हाल के अपराधों और प्रदेश में बढ़ती असुरक्षा पर भी चिंता जताई। उन्होंने राज्य में चल रहे एसआईआर (मतदाता सूची पुनरीक्षण) को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा एसआईआर के नाम पर बीएलओ पर इतना दबाव बनाया जा रहा है कि कई बीएलओ आत्महत्या तक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कांग्रेस फर्जी मतदाता सूची नहीं चाहती, लेकिन वैध मतदाता का नाम काटना किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सचिन पायलट ने निर्वाचन आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया। उनका कहना है कि आयोग सरकार के दबाव में काम कर रहा है। राहुल गांधी ने वोट चोरी के प्रमाण पेश किए, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा यदि संविधान के विरुद्ध कोई काम करेगा, तो कांग्रेस उसका पुरजोर विरोध करेगी। अपने दौरे के बारे में बताते हुए कहा पार्टी एसआईआर, महंगी बिजली, धान खरीदी सहित अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरने की रणनीति तैयार करेगी।

Latest News

बुधवारी बाजार मारपीट कांड: 7 आरोपी और 1 नाबालिग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 3 बाइक-1 स्कूटी

कोरबा, 27 नवंबर 2025। बुधवारी बाजार में मारपीट की वायरल घटना पर कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This