Thursday, November 27, 2025

कोरबा के धान मंडियों में पड़ोसी जिलों का खप रहा धान, जांच नाका नहीं होने से धान व्यपारियों की बल्ले ही बल्ले…..

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

कोरबा /छत्तीसगढ़ प्रदेश में समर्थन मूल्य पर सोसाइटियों पर धान खरीदी का काम 15 नवम्बर से शुरू हो गया है! धान के व्यापार करने वाले लोग अपने काम को अंजाम देने में सक्रिय हो गयें हैं और इस बार जिला प्रशासन द्वारा सरहदी क्षेत्रों में जांच नाका स्थापित किया गया है जिससे बिलासपुर, जांजगीर चांपा, सक्ती, रायगढ़ एमसीबी पड़ोसी जिलों से बेरोकटोक दिनदहाड़े व्यापारी मालवाहक पर धान ला रहें हैं और कोरबा के मंडियों में खपा रहे हैं और शासन प्रशासन को आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं! जिला प्रशासन को इस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है और जल्द से जल्द जिला के तमाम सरहदी क्षेत्रों में जांच नाका स्थापित करना चाहिए!

Latest News

बुधवारी बाजार मारपीट कांड: 7 आरोपी और 1 नाबालिग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 3 बाइक-1 स्कूटी

कोरबा, 27 नवंबर 2025। बुधवारी बाजार में मारपीट की वायरल घटना पर कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This