Thursday, November 27, 2025

White house shooting : व्हाइट हाउस के पास फायरिंग की गूंज, दो सैनिक गंभीर रूप से घायल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

White house shooting : वॉशिंगटन डीसी: अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन डीसी में बुधवार शाम व्हाइट हाउस से महज दो ब्लॉक दूर हुई गोलीबारी की घटना से सनसनी फैल गई। इस ‘लक्षित हमले’ में नेशनल गार्ड के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है, जिसकी पहचान अफगानिस्तान से आए नागरिक रहमानुल्लाह लाकनवाल (Rahmanullah Lakanwal) के रूप में हुई है।

संसद में मनाया गया 150वां संविधान दिवस, राष्ट्रपति मुर्मू ने संविधान 9 नई भाषाओं में जारी किया; तीन तलाक, GST और अनुच्छेद 370 पर बोलीं महत्वपूर्ण बातें

हमला और संदिग्ध की पहचान

गोलीबारी की यह वारदात स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:15 बजे फैरागट वेस्ट मेट्रो स्टेशन के पास हुई, जो एक अति-सुरक्षित क्षेत्र माना जाता है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, संदिग्ध लाकनवाल अचानक सामने आया और नेशनल गार्ड के जवानों पर एक हैंडगन से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं।

  • पीड़ित: वेस्ट वर्जीनिया नेशनल गार्ड के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।

  • संदिग्ध: FBI ने हमलावर की पहचान 29 वर्षीय रहमानुल्लाह लाकनवाल के तौर पर की है।

  • पृष्ठभूमि: लाकनवाल अगस्त 2021 में अफगानिस्तान से अमेरिका आया था और उसे इसी साल शरणार्थी का दर्जा मिला था।

 तीसरे गार्ड ने हमलावर को किया काबू

इस घातक हमले के दौरान, पास ही मौजूद तीसरे नेशनल गार्ड जवान ने बहादुरी दिखाते हुए हमलावर को दौड़कर काबू में कर लिया। अधिकारियों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई या संघर्ष में लाकनवाल को भी चार गोलियां लगीं और उसे हिरासत में लेने के बाद अस्पताल ले जाया गया। उसकी चोटें जानलेवा नहीं बताई जा रही हैं।

FBI आतंकी हमले के एंगल से जांच में जुटी

वॉशिंगटन की मेयर म्यूरियल बोसर ने इस घटना को ‘टारगेटेड शूटिंग’ बताया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए FBI ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इसे संघीय अधिकारी पर हमले के साथ-साथ संभावित आतंकवादी हमले के रूप में भी देख रही है।

 ट्रंप ने हमले को बताया ‘आतंक का काम’

घटना के समय फ्लोरिडा में मौजूद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हमले की कड़ी निंदा की और इसे ‘आतंक का काम’ बताया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “जिस जानवर ने यह ज़ुल्म किया, उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।” राष्ट्रपति ने राजधानी की सुरक्षा बढ़ाने के लिए तुरंत 500 अतिरिक्त नेशनल गार्ड सैनिकों को वॉशिंगटन डीसी भेजने का आदेश भी दिया है।

Latest News

बुधवारी बाजार मारपीट कांड: 7 आरोपी और 1 नाबालिग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 3 बाइक-1 स्कूटी

कोरबा, 27 नवंबर 2025। बुधवारी बाजार में मारपीट की वायरल घटना पर कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This