Friday, November 28, 2025

Hong Kong Tai Po fire incident : ताई पो में भीषण आग, 44 की मौत, 279 घायल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Hong Kong Tai Po fire incident हॉन्गकॉन्ग। ताई पो जिले के एक विशाल रिहायशी कॉम्प्लेक्स में बुधवार को लगी भीषण आग ने भयावह रूप ले लिया। हादसे में अब तक 44 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 279 लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और दमकल विभाग के अनुसार मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि कई घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह रिहायशी परिसर कुल आठ इमारतों वाला था, जिनमें हर इमारत 35 मंजिल ऊँची थी। करीब दो हजार अपार्टमेंट वाले इस कॉम्प्लेक्स—वांग फुक कोर्ट—के सभी टावरों को बाहरी हिस्से से बांस की मचान (स्कैफोल्डिंग) से ढका गया था, जहां मरम्मत का काम जारी था।

प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आग की शुरुआत इन्हीं मचानों पर लगी आग से हुई। तेज हवा के कारण आग तेजी से फैली और जलते हुए मलबे ने देखते ही देखते एक टावर से दूसरे टावर को अपनी चपेट में ले लिया। इससे आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया और लपटें ऊपरी मंजिलों तक फैल गईं।

पान मसाला कंपनी कमला पसंद व राजश्री के मालिक की बहू दीप्ति चौरसिया ने की आत्महत्या, डायरी में लिखी पति से विवाद की बात

दमकल कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद स्थिति पर काबू पाया। राहत-बचाव कार्य लगातार जारी है और अधिकारियों ने पूरे परिसर को खाली करा लिया है। घटनास्थल पर भारी संख्या में एंबुलेंस, दमकल वाहन और बचाव दल तैनात हैं।

हॉन्गकॉन्ग सरकार ने इस घटना को “अभूतपूर्व त्रासदी” बताते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। मृतकों के परिजनों को सहायता राशि देने और घायलों के इलाज के लिए विशेष मेडिकल टीमों को तैनात किया गया है।

Latest News

बुधवारी बाजार मारपीट कांड: 7 आरोपी और 1 नाबालिग गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किए 3 बाइक-1 स्कूटी

कोरबा, 27 नवंबर 2025। बुधवारी बाजार में मारपीट की वायरल घटना पर कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए...

More Articles Like This