Thursday, January 22, 2026

मरीज को बंधक बनाने का षड्यंत्र हुआ बेनकाब…. नेतराम ने रची थी साजिश

Must Read

सक्ति/ हसौद – हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम परसदा मे स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल मे मरीज को बंधक बनाने की सनसनी खेज खबर कल सामने आई थी। लेकिन मरीज को बंधक बनाने के मामले मे मरीज और परिजनों के सामने आने के बाद पूरे रहस्य से पर्दा उठ गया है ।

दरअसल परसदा स्थित लाइफ लाइन हॉस्पिटल विगत 3 वर्षों से संचालित हो रहा है । इस बीच अपने आप को बड़ा पत्रकार बतलाकर नेतराम बघेल अस्पताल से पैसे की मांग करता रहता था और नही देने पर अस्पताल के खिलाफ फर्जी समाचार लगाकर बदनाम करने की धमकी और ब्लैकमेलिंग करता था , बिना वजह बदनाम होने के डर से अस्पताल प्रबन्धन ने नेतराम बघेल को फोन पे के माध्यम से और कैश सहित 39 हजार रुपए दो बार मे दिए थे। लेकिन नेतराम का पेट इतने से नही भरा तो फिर पैसे की मांग करने लगा , लगातार प्रताड़ित होने पर अस्पताल संचालक ने और पैसे देने से मना किया , तो नेतराम बघेल ने समय आने पर देख लेने की धमकी और ब्लैक मेलिंग करता रहा।

मरीज के बंधक बनने का… नेतराम बघेल ने रचा षडयंत्र

इसी बीच 19 नवंबर 2025 को मरीज ज्योति यादव प्रसव के इलाज के लिए लाइफ लाइन हॉस्पिटल मे भर्ती हुई । जहां परिजनों के सहमति पर सफल ऑपरेशन हुआ और बेहतर स्वास्थ्य के लिए जच्चा-बच्चा 3 दिनों तक अस्पताल मे भर्ती थे। पूरे इलाज के दौरान हुए खर्चे को मरीज के परिजनों ने डिस्चार्ज होने पर जमा करने की बात कही थी। इसी बीच मरीज का पति दीपक यादव कुछ काम से हसौद गया हुआ था, तभी हसौद मे अपने आप को बड़ा पत्रकार बतलाकर नेतराम बघेल ने दीपक यादव के कम पढ़े लिखे होने का फायदा उठा कर उसको भ्रमित किया और कहा कि तुम्हारी पत्नी का जो इलाज चल रहा है उसमे सरकार के तरफ से तुमको 50 हजार रुपए मिलेगा और इलाज का पैसा भी अस्पताल मे नही देना पड़ेगा इसके लिए तुमको एक पत्र कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को देना पड़ेगा , दीपक यादव जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है नेतराम बघेल की बातों पर आ गया और उसके कहने पर नेतराम बघेल द्वारा जैजैपुर मे बनाए गए एक पत्र मे हस्ताक्षर करके पत्र को नेतराम के दिए कहने पर पुलिस अधीक्षक और कलेक्टर कार्यालय मे जमा कर दिया । जिसकी कॉपी लेकर नेतराम बघेल ने फर्जी बंधक बनाने का षड़यंत्र रचा था। ये सभी बातें स्वयं मरीज और उसके पति ने पुलिस थाने हसौद पहुंच कर लिखित और मौखिक रूप से बतला कर षड़यंत्र से पर्दा उठाया है।

नेतराम बघेल पर लगा ब्लैक मेलिंग का आरोप

पूरे मामले से पर्दा उठने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने नेतराम बघेल द्वारा लगातार किए जा रहे ब्लैक मेलिंग और प्रताड़ना की शिकायत फोन पर ब्लैक मेलिंग से लिए पैसे के सबूत के साथ पुलिस अधीक्षक सक्ति, कलेक्टर सक्ती सहित संबंधित अधिकारियों से की है ।

एक अन्य अवैध उगाही के मामले में भी नेतराम बघेल की पुलिस कर रही है जांच

कुछ दिन पहले भी हसौद के एक अन्य अस्पताल ने भी नेतराम बघेल पर गंभीर आरोप लगा कर पुलिस अधीक्षक सक्ति और थाना हसौद मे लिखित शिकायत किया था कि अवैध रूप से उगाही की कोशिश नेतराम बघेल द्वारा किया गया था और पैसे नही देने पर अस्पताल के खिलाफ फर्जी समाचार और बिना परमिशन icu केबिनों मे अवैध तरीके से घुस कर मरीजों के सेहत से खिलवाड़ किया था जिसकी हसौद पुलिस जांच कर रही है ।

    Latest News

    Vasant Panchami 2026 : 23 जनवरी को मनेगी सरस्वती पूजा, बन रहे हैं दुर्लभ शुभ योग

    Vasant Panchami 2026 :  विद्या, बुद्धि और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना का महापर्व वसंत पंचमी...

    More Articles Like This