Thursday, January 22, 2026

SPG Security : IIM नवा रायपुर बना हाई-सिक्योरिटी जोन, SPG ने संभाली कमान

Must Read

SPG Security , रायपुर। नवा रायपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने अब पूरी कमान संभाल ली है। 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर स्थित IIM परिसर में होने वाले 60वें अखिल भारतीय DGP-IG सम्मेलन से पहले पूरे क्षेत्र में हाई-लेवल सिक्योरिटी लागू कर दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की मौजूदगी को देखते हुए स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (SPG) ने सोमवार को ही परिसर और आसपास के इलाकों को अपने नियंत्रण में ले लिया है।

Zubeen Garg Murder Claim : असम CM हिमंत बिस्वा सरमा का सनसनीखेज दावा, जुबीन की मौत हादसा नहीं, सोचा-समझा मर्डर था

पूरी तरह सील रहेगा नवा रायपुर का बड़ा इलाका

सम्मेलन के दौरान किसी भी तरह की चूक ना हो, इसके लिए नवा रायपुर के कई प्रमुख मार्ग, संस्थान और IIM परिसर के 3 किलोमीटर दायरे तक कड़ा प्रतिबंध लागू किया गया है। आम लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है और कई स्थानों पर बायोमैट्रिक गेट्स व विशेष चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं।
सुरक्षा बलों ने बताया कि वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान रूट पूरी तरह खाली रहेगा और आपात स्थितियों में वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

SPG टीम ने संभाला मोर्चा, हाई-टेक मॉनिटरिंग जारी

SPG कमांडो सोमवार सुबह से ही IIM परिसर के अंदर-बाहर सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा कर रहे हैं। ड्रोन कैमरों, सीसीटीवी कंट्रोल सिस्टम, स्नाइपर पोज़ीशन, एंटी-ड्रोन डिवाइसेज़ और बम डिटेक्शन यूनिट्स तैनात की गई हैं।
IIM परिसर में सभी प्रवेश द्वारों पर तीन-स्तरीय सुरक्षा घेरा बनाया गया है। एनएसजी, आईटीबीपी, सीआईएसएफ और छत्तीसगढ़ पुलिस की टीमें संयुक्त रूप से ऑपरेशन मोड में हैं।

छत्तीसगढ़ पुलिस का ड्राई रन आज

सम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए छत्तीसगढ़ पुलिस की टीम आज नवा रायपुर की मुख्य सड़कों पर रिहर्सल करेगी। वीवीआईपी काफिले की आवाजाही, ट्रैफिक डायवर्जन और आपातकालीन प्रतिक्रिया को लेकर मॉक ड्रिल किया जाएगा।
इसके लिए मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित डायल 112 कंट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की अंतिम बैठक आयोजित की गई। DGP आरिफ शेख, कई IG व SP स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।

सम्मेलन में क्या होगा?

अखिल भारतीय DGP-IG सम्मेलन में देशभर के शीर्ष पुलिस अधिकारी शामिल होंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, साइबर क्राइम, आतंकी गतिविधियाँ, नक्सल रणनीतियाँ और आधुनिक पुलिसिंग मॉडल पर उच्च-स्तरीय चर्चा होगी।
रक्षा, खुफिया और आंतरिक सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण एजेंडों पर प्रधानमंत्री और NSA सीधे दिशा-निर्देश देंगे।

स्थानीय प्रशासन भी अलर्ट

रायपुर जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि

  • अनावश्यक रूप से नवा रायपुर की ओर न जाएं

  • ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी किए गए डायवर्जन रूट का पालन करें

  • किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें

प्रदेश में पहली बार इतना बड़ा सुरक्षा आयोजन

छत्तीसगढ़ में पहली बार ऐसे स्तर का सुरक्षा सम्मेलन आयोजित हो रहा है, जिसमें देश के सर्वोच्च सुरक्षा अधिकारी एक मंच पर मौजूद रहेंगे। इसी कारण सुरक्षा मानक भी दिल्ली और हैदराबाद जैसे हाई-प्रोफाइल आयोजनों के स्तर पर रखे गए हैं।

    Latest News

    CG News : बीजापुर जिले में इंद्रावती नदी पर दर्दनाक हादसा, डोंगी पलटने से एक ही परिवार के चार लोग लापता

    CG News  , बीजापुर। जिले में इंद्रावती नदी पर बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। उसपरी झिल्ली घाट...

    More Articles Like This