|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
जगदलपुर, 25 नवम्बर 2025/ चुनावी प्रक्रिया में सटीकता और पारदर्शिता को बढ़ावा देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री हरिस एस ने सोमवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को सम्मानित किया। यह सम्मान मतदाताओं के शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन के असाधारण लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रदान किया गया है।
कलेक्टर श्री हरिस एस द्वारा सराहे गए अधिकारियों में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के बीजापुट मतदान केंद्र के बीएलओ श्री एमके राणा शामिल हैं, जिन्होंने अपने केंद्र के 646 मतदाताओं का शत प्रतिशत डिजिटाइजेशन सफलतापूर्वक पूरा किया है। वहीं चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र के बड़े किलेपाल-1 मतदान केंद्र के बीएलओ श्री बोमड़ा राम मंडावी को भी उनके प्रशंसनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने केंद्र के 782 मतदाताओं का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन सुनिश्चित किया है।
धैर्य और तकनीक से किया मुश्किल कार्य आसान
कलेक्टर ने दोनों अधिकारियों के समर्पण की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका यह कार्य न केवल मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाएगा, बल्कि अन्य अधिकारियों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनेगा।
अपने अनुभव साझा करते हुए, सम्मानित बूथ स्तरीय अधिकारियों ने बताया कि इस जटिल कार्य में सबसे बड़ी चुनौती शादी के उपरांत उनके क्षेत्र में नए पते पर निवासरत महिला मतदाताओं का सत्यापन करना था। पुरानी जानकारी के अभाव में यह कार्य कठिन था, किंतु धैर्यपूर्ण और मिलनसार व्यवहार से यह कार्य आसान हो गया। उन्होंने बताया कि महिला मतदाताओं के पूर्व में निवासरत पते के आधार पर सारी जानकारी ऑनलाइन निकालकर इस सत्यापन कार्य को तीव्रता से और सटीकता के साथ पूरा किया गया। बूथ स्तरीय अधिकारियों के विनम्र व्यवहार के कारण ही ग्रामीणों का भी इस महत्वपूर्ण कार्य में भरपूर और सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। इस प्रकार, समर्पण, तकनीक और बेहतर नागरिक संवाद के समन्वय से इन अधिकारियों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के एक महत्वपूर्ण चरण को सफलतापूर्वक पूर्ण किया

