Tuesday, November 25, 2025

Raigarh Bus Accident : रायगढ़ में बड़ा हादसा तेज रफ्तार बस पलटी, 8 यात्री घायल

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Raigarh Bus Accident , रायगढ़। जिले में सोमवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब रायगढ़ से झारखंड के जपला जा रही यात्री बस तेज रफ्तार के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के गेरसा–आमापाली के पास स्थित पुलिया के समीप हुआ। बस में सवार करीब 8 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

Farmer suicide chhattisgarh : सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग किसान ने दी जान, सुसाइड नोट में सराफा-आढ़तिया कारोबारियों के नाम

जानकारी के मुताबिक, बदन ट्रैवल्स की यह बस रोजाना की तरह शाम 5 बजे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड से झारखंड के लिए रवाना हुई थी। रात लगभग 8 बजे जैसे ही बस गेरसा–आमापाली के बीच पहुंची, तभी ड्राइवर के तेज और लापरवाह वाहन संचालन के चलते बस सड़क किनारे उतरकर पलट गई।

हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को बस से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस काफी तेज गति में थी और ड्राइवर लगातार ओवरस्पीड में वाहन चला रहा था। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है। ड्राइवर की लापरवाही की जांच की जा रही है।

फिलहाल बस को सड़क किनारे से हटाने और यातायात सामान्य करने का काम जारी है। पुलिस यात्रियों के बयान दर्ज कर रही है।

Latest News

ग्राम टेंपाभाटा पतेरापाली में अवैध महुआ शराब फैक्ट्री पर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई

सक्ती। कलेक्टर के निर्देश और प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आज 25 नवंबर 2025 को आबकारी वृत्त...

More Articles Like This