|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कोरबा /छत्तीसगढ़ : औद्योगिक नगर कोरबा में शासकीय जमीनों पर अवैध कब्जा कर मकान निर्माण करना और उसकी खरीद विक्री करना आम सी बात हो गई है! दर्री मुख्य मार्ग के सिचाई विभाग की शासकीय भूमि हसदेव प्रोजेक्ट पर श्याम दास वैष्णव पिता परमेश्वर दास वैष्णव द्वारा अवैध कब्जा कर मकान और दुकान का निर्माण किया गया है!
जिसकी शिकायत आरटीआई एवं सामाजिक कार्यकर्ता जितेन्द्र कुमार साहू ने आला अधिकारियों से की है जिसमें तहसीलदार दर्री ने छ ग भू राजस्व संहिता 1959 की धारा 248 के तहत प्रकरण दर्ज कर हल्का पटवारी से विस्तृत रूप में जांच प्रतिवेदन मंगवाया गया है जिसमें पटवारी ने तहसीलदार दर्री को सौंपे अपने ज्ञापन में उल्लेख किया है श्याम दास वैष्णव सिंचाई विभाग के हसदेव प्रोजेक्ट के लिए आरक्षित भूमि खसरा नंबर 54/2 रकबा 7.531 हेक्टेयर में से 0.010 हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान और दुकान का निर्माण किया गया है जिसे उसके द्वारा सुनिता प्रधान और किशोर प्रधान से छ: लाख रुपये में खरीदने का जिक्र किया गया है!सूत्रों और जानकारी के अनुसार न्यायालय तहसीलदार दर्री ने श्याम दास वैष्णव को उसका पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया गया है लेकिन वह अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित नहीं हो रहा है जिसके कारण शासकीय जमीन पर अवैध कब्जा का मामला लटका हुआ है!
श्याम दास वैष्णव को है सत्ता दल के नेताओं का संरक्षण….
सूत्रों और जानकारी के अनुसार श्याम दास वैष्णव को सिंचाई विभाग के हसदेव प्रोजेक्ट के लिए आरक्षित जमीन पर अवैध कब्जा कर मकान और दुकान निर्माण करने में स्थानीय सत्ता दल के छोटे से लेकर बड़े नेताओं का खुला संरक्षण प्राप्त है स्थानीय नेताओं ने फोन करके शिकायतकर्ता को शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने का प्रयास किया गया लेकिन उनकी दाल नही गली सूत्रों की माने सत्ता दल के एक कद्दावर नेता लक्ष्मी इंजीनियरिंग की अवैध कब्जा को अपनी प्रतिष्ठा बना लिया है और किसी भी सूरत में कार्यवाही रोकना चाहते हैं कहीं इसीलिए तहसीलदार न्यायालय दर्री में पटवारी प्रतिवेदन प्राप्त होने के पश्चात भी अवैध कब्जा का मामला लटका तो नहीं है?

