|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
कुसमुंडा। कुसमुंडा इमली छप्पर भुट्टा चौक के पास मंगलवार को बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। एक तेज रफ्तार भारी वाहन की चपेट में आने से दो पहिया वाहन सवार युवक बाल-बाल बच गए। टू-व्हीलर चालक विनोद साहू और उनके साथी ने सूझबूझ दिखाते हुए अपनी जान बचाई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विनोद साहू अपने साथी के साथ दो पहिया वाहन से भुट्टा चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा एक भारी वाहन तेज रफ्तार में गलत दिशा से मुड़ गया, जिससे दोनों सीधे उसकी चपेट में आने वाले थे। स्थिति बेहद गंभीर थी, लेकिन चालक विनोद साहू ने तुरंत ब्रेक लेते हुए बाइक को साइड में खींचा, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया।

भारी वाहन के चालक की लापरवाही से क्षेत्र में कुछ देर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों ने कहा कि भुट्टा चौक और इमली छप्पर क्षेत्र में भारी वाहनों की तेज रफ्तार और अव्यवस्थित ट्रैफिक आए दिन हादसे को दावत देते हैं। स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन से यहां ट्रैफिक नियंत्रक की व्यवस्था एवं स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है।


