Thursday, January 22, 2026

Tantra Mantra Fraud Chhattisgarh : तंत्र–मंत्र के नाम पर बीमार पुलिस अधिकारी से ठगी, दो महिलाएं और एक पुरुष गिरफ्तार

Must Read

Tantra Mantra Fraud Chhattisgarh :  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां तंत्र–मंत्र और जादू–टोना के बहाने एक बीमार पुलिस उप-निरीक्षक से 2 लाख रुपये से अधिक की ठगी की गई। डौंडी थाना पुलिस ने मामले में दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों से 92,000 रुपये नगद, सोने–चांदी के जेवरात और मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।

WhatsApp new feature 2025 : WhatsApp ला रहा है नया Group-Member Tags फीचर, बड़े ग्रुप्स में बातचीत होगी और भी आसान

तंत्र-मंत्र के नाम पर इलाज का झांसा

प्रार्थीया धनेश्वरी ठाकुर, निवासी ग्राम खैरवाही (थाना डौंडी) ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उनके लकवा-ग्रस्त पति के इलाज के नाम पर तथाकथित तांत्रिकों ने उन्हें ठग लिया।शिकायत के अनुसार, सबसे पहले एक महिला तिखुर बेचने के बहाने उनके घर आई। बातचीत के दौरान उसने दावा किया कि उसका परिचित बैगा (झाड़-फूंक करने वाला) पूजा-पाठ के जरिए उनके पति का इलाज कर देगा।कुछ दिनों बाद दो महिलाएं और एक पुरुष उनके घर पहुंचे और पूजा–पाठ करने के नाम पर घर में नारियल, अगरबत्ती, दिया आदि रखवाकर पूजा शुरू की।

पूजा में पैसा और जेवर चढ़ाने का दबाव

आरोपी तांत्रिकों ने पीड़िता को कहा कि“पूजा में पैसा और आभूषण रखोगे तभी पूजा फलित होगी, नहीं तो अनर्थ हो जाएगा।”डरी हुई प्रार्थीया ने घर में रखे 1,67,000 रुपये, सोने–चांदी के मंगलसूत्र, पायल, और अन्य जेवर पूजा स्थल पर रख दिए। आरोपियों ने कहा कि पूजा पूरी होते ही सामान लौटा दिया जाएगा, लेकिन वे उसी समय वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने तीन ठगों को पकड़ा, अपराध पंजीबद्ध

शिकायत के बाद डौंडी थाना पुलिस ने मामला क्रमांक 480/2025, धारा 318(4), 3(5) BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की।जांच के दौरान पुलिस ने तीनों संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उन्होंने अपना अपराध कबूल लिया।

जब्त सामग्री और बरामदगी

पुलिस ने आरोपियों से

  • ₹92,000 नकद

  • सोने–चांदी के जेवरात

  • मोबाइल फोन

बरामद किए हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

  1. रवि नेताम, पिता नरेश नेताम (40 वर्ष)

    • निवासी: ग्राम कनेरी मनेरीपारा, थाना पुरूर, जिला बालोद

  2. रीना नेताम, पिता जयमल मंडावी (30 वर्ष)

    • निवासी: ग्राम कनेरी मनेरीपारा, हाल–पुरूर, आनंदपुर राइस मिल के पास

  3. पदमा मंडावी, पत्नी जयमल मंडावी (50 वर्ष)

    • निवासी: ग्राम कनेरी मनेरीपारा, थाना पुरूर, जिला बालोद

तांत्रिक ठगी के बढ़ते मामले, पुलिस ने दी चेतावनी

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि तंत्र–मंत्र, झाड़–फूंक या चमत्कारिक इलाज के बहाने आने वाले व्यक्तियों से सावधान रहें। ऐसे मामलों में तुरंत स्थानीय थाना या आपातकालीन नंबर पर सूचना दें।

    Latest News

    *जगदगुरू शंकराचार्य को स्नान से रोकना भाजपा का हिन्दू विरोधी चरित्र – कांग्रेस*

    कांग्रेस ने प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को शाही स्नान से रोके जाने और उनके साथ हुए...

    More Articles Like This