Monday, November 24, 2025

इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ प्रदर्शन, 15 से अधिक प्रदर्शनकारी गिरफ्तार

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के खिलाफ इंडिया गेट पर चल रहे प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने 15 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया और सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न की। इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया।

रिपोर्ट के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों के हाथों में कुख्यात माओवादी नेता मादवी हिडमा के समर्थन में पोस्टर देखे गए। इतना ही नहीं, प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने “मादवी हिडमा अमर रहे” जैसे नारे भी लगाए। उल्लेखनीय है कि मादवी हिडमा हाल ही में आंध्र प्रदेश में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने पहले प्रदर्शनकारियों को शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने की अनुमति दी थी। लेकिन जब स्थिति नियंत्रण से बाहर जाने लगी और कानून-व्यवस्था को खतरा हुआ, तब कार्रवाई करनी पड़ी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि प्रदूषण विरोधी रैली में माओवादी नारेबाजी कैसे शुरू हुई और इसके पीछे कौन लोग थे।

दिल्ली में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है और लोग सरकार से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। लेकिन हिडमा समर्थक पोस्टर और नारे सामने आने के बाद यह मामला सुरक्षा एजेंसियों के लिए और भी गंभीर हो गया है।

Latest News

Trailer Accident korba : दो भीषण सड़क हादसों में ट्रेलर और टैंकर के ड्राइवर फंसे, पुलिस ने किया सफल रेस्क्यू

Trailer Accident korba : कोरबा, छत्तीसगढ़: कोरबा जिले में 23 और 24 नवंबर को दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए,...

More Articles Like This