Saturday, January 17, 2026

Suspicious death of four members :सामूहिक हत्या या पारिवारिक कलह का नतीजा, दुमका में 4 मौतों की गुत्थी उलझी

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Suspicious death of four members : झारखंड के दुमका जिले के हंसडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदेही गांव में एक भयावह घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। एक ही परिवार के चार सदस्यों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस इसे सामूहिक हत्या या आत्महत्या के एंगल से देख रही है।

Maoist Surrender : महिला एवं पुरुष माओवादियों ने हथियार छोड़कर चुना मुख्यधारा का रास्ता

भीषण घटनाक्रम: खेत में मिला युवक का शव, घर में पत्नी और दो बच्चों की लाश

यह दर्दनाक घटना रविवार सुबह तब सामने आई, जब ग्रामीणों ने गांव से कुछ दूरी पर स्थित खेत में बीरेंद्र मांझी (32) का शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।

  • पहला शव: बीरेंद्र मांझी का शव खेत में पाया गया।

  • घर की तलाशी: पुलिस जब मौके पर पहुंची और बीरेंद्र के घर की तलाशी ली, तो अंदर का दृश्य बेहद विचलित करने वाला था।

  • तीन शव बरामद: घर के अंदर से बीरेंद्र की पत्नी आरती कुमारी (28) और उनके दो छोटे बच्चे, रोही (5) और विराज (3) के शव बरामद हुए।

गले में रस्सी के निशान: क्या है पुलिस का प्रारंभिक अनुमान?

जांच में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि पत्नी आरती कुमारी और दोनों छोटे बच्चों के गले में रस्सी बंधी हुई पाई गई। यह स्पष्ट रूप से गला घोंटने की ओर इशारा करता है।दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार के अनुसार, प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस यह आशंका व्यक्त कर रही है कि:

“देर रात बीरेंद्र मांझी ने पहले अपनी पत्नी और बच्चों की रस्सी से गला घोंटकर हत्या की, और उसके बाद घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में जाकर स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।”

हालांकि, एसपी ने यह भी स्पष्ट किया है कि घटना के वास्तविक कारणों का पता विस्तृत फॉरेंसिक और पोस्टमार्टम जांच के बाद ही चल पाएगा।

मायके से लौटने के बाद हादसा

जानकारी के मुताबिक, मृतक आरती कुमारी कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थीं। दुखद बात यह है कि घटना से ठीक एक दिन पहले, शनिवार को ही बीरेंद्र उन्हें और बच्चों को घर लेकर लौटे थे। रविवार सुबह हुई इस त्रासदी ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है।

फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड मौके पर

मामले की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तुरंत फॉरेंसिक दल और डॉग स्क्वायड को घटनास्थल पर बुलाया। टीम ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य (Samples) जुटाए हैं।पुलिस अब परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और स्थानीय ग्रामीणों से सघन पूछताछ कर रही है, ताकि मौत के पीछे के कारणों तक पहुंचा जा सके। पुलिस पारिवारिक विवाद, मानसिक तनाव और आर्थिक परिस्थितियों सहित सभी संभावित पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।यह हृदय विदारक घटना कई गंभीर सवाल खड़े करती है, जिसका जवाब विस्तृत पुलिस जांच के बाद ही मिल पाएगा।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This