Saturday, January 17, 2026

Congress Action : विवादित पोस्ट पर कांग्रेस का कड़ा एक्शन, युवा कांग्रेस ने प्रीति मांझी को पद से हटाया, जांच कमेटी गठित

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Congress Action : रायपुर, छत्तीसगढ़: युवा कांग्रेस (Youth Congress) की राष्ट्रीय सह सचिव प्रीति मांझी पर संगठन ने एक विवादित सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर कड़ी कार्रवाई की है। कुख्यात नक्सली कमांडर माडवी हिडमा को ‘लाल सलाम कामरेड हिडमा’ कहकर श्रद्धांजलि देने वाले उनके पोस्ट पर विवाद गहराने के बाद, युवा कांग्रेस ने उन्हें पद से हटा दिया है।संगठन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया है और जांच पूरी होने तक प्रीति मांझी को उनके राष्ट्रीय सह सचिव के पद पर कार्य करने से अस्थाई रूप से रोक लगा दी गई है।

Korba Road Accident : कोरबा में सड़क हादसा, दशगात्र से लौट रहे पेंटर की मौत, ड्राइवर फरार

क्या था विवादित पोस्ट?

प्रीति मांझी ने हाल ही में एक एनकाउंटर में मारे गए नक्सली कमांडर माडवी हिडमा को श्रद्धांजलि देते हुए एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने नक्सलवाद समर्थक शब्दावली का इस्तेमाल किया था।

  • पोस्ट का वायरल होना: सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तुरंत वायरल हो गई और इसने राजनीतिक गलियारों में हंगामा मचा दिया।

  • भाजपा का आरोप: छत्तीसगढ़ भाजपा ने इस पोस्ट को “अर्बन नक्सलवाद” का समर्थन बताते हुए कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए।

मांझी की सफाई हुई खारिज

विवाद बढ़ने पर, प्रीति मांझी ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि वह गांधीवादी विचारधारा की समर्थक हैं और किसी भी तरह की हिंसा का समर्थन नहीं करतीं। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके शब्दों का गलत अर्थ निकाला गया है।हालांकि, युवा कांग्रेस नेतृत्व ने उनकी सफाई को पर्याप्त नहीं माना। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रभारी अमित सिंह पठानिया ने पुष्टि की है कि:

  1. उच्चस्तरीय कमेटी का गठन: मामले की विस्तृत जांच के लिए राष्ट्रीय नेतृत्व ने एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाई है।

  2. पद पर अस्थाई रोक: जांच पूरी होने तक प्रीति मांझी के राष्ट्रीय सह सचिव के रूप में काम करने पर रोक लगा दी गई है।

यह कार्रवाई दर्शाती है कि कांग्रेस पार्टी नक्सलवाद या हिंसा के समर्थन से जुड़ी किसी भी गतिविधि को गंभीरता से लेती है और सार्वजनिक छवि को लेकर सक्रिय है।

Latest News

Raipur News : घर में अकेले थे बुजुर्ग, बाहर से लगा था ताला, आग में जिंदा जले

Raipur News :  रायपुर। राजधानी रायपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। टाटीबंध इलाके में...

More Articles Like This