|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ति। 20 नवंबर को शक्ति शहर की हटरी धर्मशाला में नगर पालिका परिषद शक्ति के अध्यक्ष एवं अग्रवाल सभा शक्ति के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल द्वारा जिले के नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक आईपीएस प्रफुल्ल ठाकुर का भव्य नागरिक अभिनंदन कार्यक्रम शानदार माहौल में आयोजित किया गया। शहर और जिले के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती, भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।
—
श्यामसुंदर अग्रवाल बोले— “नए एसपी से जिले को बेहतर पुलिसिंग और सुरक्षा की उम्मीद”
स्वागत भाषण में नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा—
“जिले के नए पुलिस अधीक्षक का अभिनंदन हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उनकी कार्यशैली और प्रतिबद्धता से जिले की कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी।”
—
एसपी प्रफुल्ल ठाकुर का बड़ा संदेश: “मेरा नंबर सार्वजनिक है… कॉल बैक ज़रूर करूंगा, नहीं तो मेरा नाम प्रफुल्ल ठाकुर नहीं”
अपने उद्बोधन में एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा—
“कोई भी आम नागरिक बिना झिझक मुझे फोन कर सकता है। यदि किसी समय मैं फोन नहीं उठा पाता, तो कॉल बैक अवश्य करूंगा… नहीं तो मेरा नाम प्रफुल्ल ठाकुर नहीं।”
उन्होंने कहा कि पुलिस का उद्देश्य भय नहीं, विश्वास और सुरक्षा प्रदान करना है।
सुरक्षा जागरूकता, सीसीटीवी लगाने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना देने की अपील भी की।
—
एडिशनल एसपी हरीश यादव का ‘अपने चित-परिचित अंदाज़’ में अनोखा वक्तव्य
कार्यक्रम में एडिशनल एसपी हरीश यादव ने अपने परिचित जोशीले और सरल अंदाज़ में कहा—
“जिस तरह हमें अपने आप पता चल जाता है कि बरसात चली गई और ठंड आ गई… ठीक वैसे ही हमारे पुलिस कप्तान (एसपी) के कार्य करने का तरीका बताता है कि जिला शांत और सुरक्षित है। जब जिला शांत है, समझ लीजिए कि हमारे एसपी साहब अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।”
इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम आयोजक श्यामसुंदर अग्रवाल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा—
“इतना सुंदर, सुव्यवस्थित और तत्काल आयोजन कर पाना हर किसी के बस की बात नहीं। श्यामसुंदर अग्रवाल जी बरगद की जड़ों की तरह हैं — जिन्होंने शहर के सभी सामाजिक संगठनों, पत्रकारों, व्यापारियों और राजनीतिक दलों को एक मंच पर जोड़ दिया। यह कार्य वही कर सकते हैं जिनके पास संकल्प, समर्पण और सबको साथ लेकर चलने की क्षमता होती है।”
उनके संबोधन पर कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा।
—
अन्य वक्ता और मंचासीन गणमान्यजन
भाजपा जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल ने छत्तीसगढ़ी में कहा कि नए एसपी संवेदनशील और जनहितैषी अधिकारी हैं।
मंच पर दिनेश शर्मा, मुकेश बंसल, पं. पंकज उमरलिया, त्रिलोकचंद जायसवाल सहित कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
—
संचालन एवं आभार
कार्यक्रम का संचालन कन्हैया गोयल ने किया,
जबकि
आभार प्रदर्शन पत्रकार राहुल अग्रवाल ने किया।
—
सम्मान एवं सफल आयोजन
कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, एएसपी हरीश यादव और टीआई लखन पटेल को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में
कन्हैया गोयल, राहुल अग्रवाल, प्रियंका, कालू रघुनाथ अग्रवाल, मोनू अग्रवाल, सोनू कुरैशी, राजू अग्रवाल, तथा ‘सक्ति की आन–बान–शान ग्रुप’
का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
अंत में सभी अतिथियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।

