Friday, November 21, 2025

मायावती से घुटने टेककर मिले बिहार से इकलौते विधायक, झुकीं नजरें हाथ जोड़े देख मुस्कुराईं बसपा सुप्रीमो

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

लखनऊ : लखनऊ के बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय की एक तस्वीर खूब चर्चाओं में है। वजह है बसपा के विधायक का मायावती के सामने घुटने टेककर बैठना। हाथ जोड़े हुए और पैरों में सिर्फ मोजे, चेहरे पर गंभीरता का भाव। यह इमोशनल मोमेंट बिहार के रामगढ़ से बसपा के नवनिर्वाचित विधायक सतीश कुमार सिंह उर्फ ‘पिंटू यादव’ का है जो कि दिल्ली के बसपा मुख्यालय में हुआ।

रामगढ़ सीट पर मुकाबला काफी रोचक था। भाजपा का किला, राजद की चुनौती और बीच में बसपा का एक उम्मीदवार। 24 राउंड मतगणना हुई। हर राउंड में उम्मीदवारों की सांस अटक रही थी। 23वें राउंड तक बसपा के सतीश सिर्फ 157 वोटों से आगे थे। फिर हंगामा, पथराव, आगजनी और गाड़ियां तोड़ी गईं। सतीश की SUV पर हमला, पुलिस की गाड़ियां जलीं। बसपा कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए। पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। दर्जनों लोग घायल हुए, कई अस्पताल पहुंचे।

देर रात बसपा ने बिहार में रचा इतिहास

देर रात आखिरी राउंड की गिनती हुई और बसपा ने इतिहास रच दिया। विधानसभा चुनाव में बसपा का एक उम्मीदवार 30 वोटों से विजयी हुआ। यहां पर मायावती ने अपने उम्मीदवार के पक्ष में रैली भी की थी, जिसका असर मतदाताओं पर साफ देखा गया।

Latest News

Chhattisgarh Public Service Commission : किसान परिवार से आई सफलता, रोहित यादव का CGPSC सफर

Chhattisgarh Public Service Commission : रायगढ़, छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परीक्षा 2025 का परिणाम आने के बाद...

More Articles Like This