Saturday, January 17, 2026

Bilaspur Road Accident : गांव में शोक, मृतकों के परिजनों में मातम

Must Read
Getting your Trinity Audio player ready...

Bilaspur Road Accident , बिलासपुर। जिले के सकरी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर हुए एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। सैदा स्थित स्कूल के पास स्कूटी और बाइक की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत में एक बुजुर्ग किसान सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

Bihar Cabinet : JDU ने पुराने मंत्रियों पर भरोसा, BJP ने नए चेहरों को मौका

मिली जानकारी के अनुसार, मेंड्रा निवासी गुलाबचंद शर्मा (78 वर्ष) अपने गांव के रघुवंश खैरवार (70 वर्ष) के साथ बुधवार दोपहर सैदा धान खरीदी केंद्र पहुंचे थे। जमीन से संबंधित जानकारी लेने के बाद दोनों करीब तीन बजे स्कूटी (क्रमांक CG 10 U 6170) से वापस अपने गांव लौट रहे थे। जैसे ही वे सैदा स्कूल के पास पहुंचे, उसी दौरान सामने से तेज़ रफ्तार में आ रही प्रमोद तोंडे (18 वर्ष) की बाइक (क्रमांक CG 10 BY 1472) अनियंत्रित होकर उनकी स्कूटी से जोरदार टकरा गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क से सीधे नाली में जा गिरी। दुर्घटना में स्कूटी चला रहे किसान गुलाबचंद शर्मा और बाइक सवार प्रमोद तोंडे की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, हादसा इतनी तेजी से हुआ कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला।

घटना की सूचना मिलते ही सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, गंभीर रूप से घायल रघुवंश खैरवार और बाइक पर सवार एक अन्य युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सैदा स्कूल के पास सड़क पर लगातार तेज रफ्तार में वाहन चलते हैं, जिसके चलते इस क्षेत्र में दुर्घटनाओं का खतरा हमेशा बना रहता है। पुलिस ने हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।

हादसे से गांव में शोक का माहौल है, वहीं किसान गुलाबचंद शर्मा की अचानक मौत से किसानों और ग्रामीणों में गहरा दुख व्याप्त है।

Latest News

*सक्ती: जिला प्रशासन की कड़ी कार्रवाई: धान खरीदी में लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त, पटवारी शेरसिंह राठिया निलंबित*

सक्ती, 17 जनवरी 2026//धान खरीदी वर्ष 2025–26 के अंतर्गत जिले में पारदर्शी, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित व्यवस्था सुनिश्चित करने के...

More Articles Like This