|
Getting your Trinity Audio player ready...
|
सक्ती। पीएम श्री स्वामी आत्मानंद स्कूल, स्टेशन रोड सक्ती में आज विद्यार्थियों द्वारा बड़े ही उत्साहपूर्ण और आकर्षक माहौल में बाल आनंद मेला का भव्य आयोजन किया गया। साथ ही आईटी एवं ऑटोमोबाइल ट्रेड के छात्रों द्वारा वोकेशनल कोर्स प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसने कार्यक्रम में विशेष आकर्षण जोड़ा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल , अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल , विशिष्ट अतिथि एडिशनल एसपी हरीश यादव, संजय रामचंद्र (सांसद प्रतिनिधि) विद्वान पंडित पंकज उमरलिया, मांगेराम अग्रवाल, विकास पटेल, अभिषेक शर्मा, राहुल अग्रवाल, रामनरेश यादव एवं राकेश अग्रवाल उपस्थित रहे।
वोकेशनल कोर्स प्रदर्शनी आकर्षण का केंद्र
आईटी एवं ऑटोमोबाइल ट्रेड के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई मॉडलों की विशेष प्रदर्शनी लगाई गई।
यह प्रदर्शनी वोकेशनल ट्रेनर युधिष्ठवीर राठौर एवं चंद्रकांत चंद्रा के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
छात्रों ने तकनीकी मॉडल्स के माध्यम से अपनी सृजनशीलता और कौशल का प्रदर्शन किया, जिसकी अतिथियों ने व्यापक सराहना की।
आनंद मेला में बच्चों का हुनर झलका
बच्चों द्वारा बनाए गए स्वादिष्ट व्यंजन, हस्तनिर्मित वस्तुएँ और विभिन्न स्टालों ने सबका मन मोह लिया। सरकारी स्कूल में प्राइवेट स्कूल जैसी सजावट और गतिविधियाँ देखकर अतिथियों ने खुशी व्यक्त की और बच्चों के प्रयासों की प्रशंसा की।
इन शिक्षकों ने आयोजन को सफल बनाने में दी महत्वपूर्ण भूमिका आयोजन को सफल बनाने में निम्न शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा-
राजीव गुप्ता, पूजा सिंह, युधिष्ठवीर राठौर, चंद्रकांत चंद्रा, हेमंत चौबे, अजय साहा, प्रवीण सिंह, सूरज सिंह
इन सभी ने मिलकर बच्चों को मॉडल प्रस्तुति, स्टाल संचालन, व्यंजन तैयार करने और पूरे आयोजन की व्यवस्थाओं में मार्गदर्शन दिया।